( गगन थिंद ) हिना खान इन दिनों भले ही मुश्किल दौर से गुजर रही हैं, लेकिन इस पल में भी पॉजिटिव बनी हुई हैं. उनका यह अंदाज उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है. हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. इन्हीं सब के बीच हिना ने अपनी नई फोटो में कीमोथेरेपी से गले पर पड़े निशान को दिखाया. फोटो में हिना की हंसती हुई बेहद प्यारी लग रही है. उनके चेहरे पर कोई टेंशन नहीं है. वह बिंदास मुस्कुराते हुए अपने सेल्फी क्लिक कर रही हैं. फोटो के साथ हिना ने हिंट दिया है कि उनकी लाइफ में अच्छी चीजें आने वाली हैं.
फोटो में हिना एक टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रही थीं, जिस पर ग्राफिक से लिखा हुआ है, ‘अच्छी चीजें आने वाली हैं.’ सेल्फी में हिना कीमोथेरेपी निशान को फ्लॉन्ट करते हुए हंस रही हैं. बता दें कि हिना खान ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है. हाल ही में हिना खान के लिए कोकिलाबेन हॉस्पिटल के हाउसकीपिंग डिपार्टमेंट ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल नोट शेयर किया था. इस नोट में उनके शीघ्र स्वस्थ होने की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई थीं. हिना ने सोशल मीडिया पर हाथ से लिखे नोट की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें बताया गया कि कैसे इस तरह के इशारों ने उनका उत्साह बढ़ाया और इस दौरान उन्हें प्रेरित किया. कोकिलाबेन हॉस्पिटल द्वारा शेयर किए गए नोट में लिखा था, “मुझे पता है कि यह सर्जरी आपके लिए बहुत मुश्किल रही होगी, लेकिन मुझे खुशी है कि आप पूरी तरह से ठीक होने की राह पर हैं. हम आपके जल्दी और पूरी तरह से ठीक होने की कामना करते हैं. उम्मीद है कि आप जल्द ही बेहतर महसूस करेंगीं. इससे पहले, हिना खान ने कैंसर के ट्रीटमेंट के दौरान हुए दर्द को शेयर किया था. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हिना ने लिखा था, ‘लगातार दर्द में रहना. हां लगातार.. हर एक सेकंड. व्यक्ति मुस्कुरा रहा है? अभी भी दर्द में है. व्यक्ति इसको बयां नहीं करता है? अभी भी दर्द में है. व्यक्ति कहता है ‘मैं ठीक हूं.. अभी भी दर्द में है.’ काम की बात करें तो, आपको बता दें कि हिना कैंसर ट्रीटमेंट करने के साथ ही साथ काम भी कर रही हैं. वह शूटिंग कर रही हैं.