The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचुनाव 2022नई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे रविवार को हनुमान जी की 51 फुटी प्रतिमा का अनावरण :- डीसी प्रदीप दहिया

कैथल, 9 अप्रैल ( ) उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि हरियाणा महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय रविवार को सायं 6 बजे रेलवे गेट चिल्ड्रन पार्क के पास प्राचीन दक्षणी हनुमान मंदिर में स्थापित की गई हनुमान जी की 51 फुटी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इससे पहले राम नवमी पर कार्यक्रम स्थल पर भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा जो भी आवश्यक इंतजाम हैं, उन्हें समय रहते पूरा कर लिया जाएगा।

उपायुक्त प्रदीप दहिया महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल का दौरा करने के दौरान बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद, अतिरिक्त सीईओ जिप अमित कुमार, डीएसपी कुलवंत सिंह व विवेक चौधरी, नायब तहसीलदार आशीष, ईओ कुलदीप, सुरेश बिंदलिश, टेकचंद वर्मा, गोपाल सैनी आदि मौजूद रहे। उपायुक्त प्रदीप दहिया व एसपी मकसूद अहमद ने सबसे पहले तितरम मोड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग का अवलोकन किया और सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

चिल्ड्रन पार्क के दौरे के दौरान डीसी ने सभी संंबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो। इसके साथ-साथ जो भी मूलभूत सुविधाएं यहां पर मुहैया करवानी है उसे समय रहते पूरा किया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पहुंंचने वाले श्रद्धालुओं के रास्ते का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने कहा कि महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के कार्यक्रम को लेकर उनके आने के मार्ग का दौरा किया गया है। जहां पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जानी जरूरी है, वहां पर सभी संंबंधित पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिगत सभी इंतजाम मुकम्मल होंगे।

 

Related posts

सांसद नयाब सैनी से मिले सरोवर कपिल मुनि कमेटी के सदस्य

The Haryana

हरियाणा पुलिस गेम्स में मेडल जीतने वाले पुलिस कर्मचारियो को आईजी ने किया सम्मानित

The Haryana

नूंह शिवमंदिर के पुजारी बोले- महादेव बचाएंगे: इमाम ने कहा- अमन है, 22 जुलाई को फिर बृजमंडल यात्रा निकाली जाएगीं 

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!