The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारराजनीतिवायरलहरियाणा

हिसार विधायक नरेश सेलवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा, बाबा साहब अंबेडकर के अपमान पर मांगी माफी

( गगन थिंद ) हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश सेलवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संदर्भ में की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शाह से सार्वजनिक माफी की मांग की। सेलवाल ने कहा कि बाबा साहब का योगदान देश के संविधान और सामाजिक न्याय के लिए अभूतपूर्व है, और उनके सम्मान में किसी भी तरह की लापरवाही या अपमान अस्वीकार्य है।

गौतम अडानी पर कार्रवाई की मांग

विधायक नरेश सेलवाल ने आरोप लगाया कि गौतम अडानी पर अमेरिका में केस दर्ज होने के बावजूद भाजपा सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि अडानी से जुड़े मुद्दों पर संसद में चर्चा करने से सरकार बार-बार बच रही है, जो लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है।

मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री की उदासीनता

विधायक नरेश सेलवाल ने मणिपुर में चल रही हिंसा पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महीनों बाद भी मणिपुर जाकर वहां के लोगों का दुख सुनने तक नहीं पहुंचे। राज्य में हिंसा लगातार बढ़ रही है, निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं और सरकार इसे रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। इसके बावजूद भाजपा सरकार लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा करने से भाग रही है।

किसानों के मुद्दे पर सरकार की अनदेखी

विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि देश का किसान एमएसपी की गारंटी को लेकर पिछले एक साल से धरने पर बैठा है। शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है और किसान नेता डल्लेवाल पिछले 23 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। इसके बावजूद भाजपा सरकार किसानों की बात सुनने और उनकी मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी जायज मांगों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है और सरकार ने अपना किसान विरोधी चेहरा साफ तौर पर दिखा दिया है।

 

Related posts

ग्रामीण युवाओं के लिए लैंडमार्क साबित होगी ‘पदमा’ स्कीम – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

The Haryana

पानीपत: 12वीं परीक्षा पास होने के बाद छात्रा ने क्यों लगा ली फांसी? छात्रा रुचि ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.

The Haryana

RSMSSB JE Recruitment 2022- 1000 से अधिक जूनियर इंजीनियर की भर्ती का नोटिस जारी, इस दिन शुरू होगा आवेदन…

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!