हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर बन रहा शहीदी स्मारक का उद्घाटन प्रधानमंत्री से कराने की इच्छा जाहिर की है। विज ने कहा कि अंबाला में जो 1857 की क्रांति में शहीदों की याद में बनाए जा रहे शहीदी स्मारक का उद्घाटन PM नरेंद्र मोदी से कराएंगे। गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को विकास तीर्थ यात्रा के दौरान कैंट में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
वहीं, गृह मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बताया कि आजादी की लड़ाई हमने लड़ी। एक अंग्रेज ने कांग्रेस बनाई थी। कांग्रेस बनने से 28 साल पहले आजादी की पहली लड़ाई लड़ी गई, जिसके बारे में कभी गाया ही नहीं। अब हम उसके बारे में गाएंगे
शहीद स्मारक से हुई यात्रा की शुरुआत
विज ने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति करती है। लोग तीर्थ यात्रा करते हैं, मगर पार्टी के लिए जो हमारे विकास कार्य वहीं हमारे तीर्थ हैं। इसी को लेकर पार्टी द्वारा देशभर में विकास तीर्थ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
यात्रा के माध्यम से विकास कार्यों का अवलोकन किया है। विकास तीर्थ यात्रा की शुरुआत 1857 की क्रांति के शहीदों को समर्पित शहीदी स्मारक से की। 550 करोड़ की लागत से तैयार हो रही शहीद स्मारकगृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर 22 एकड़ में 550 करोड़ रुपए की लागत से शहीदी स्मारक बन रहा है। सिविल वर्क लगभग पूरा होने वाला है, जबकि 149 करोड़ रुपए की लागत से इंटीरियर वर्क के टैंडर 20 जून को अलॉट होंगे।
यहां पर 70 फुट ऊंचा कमल का फूल बनेगा और यहां पर इस कार्य के दृष्टिगत जो प्लेट एवं पत्ते लगेंगे वह फ्रांस से मंगवाए गए हैं। उनका पूरा प्रयास रहेगा कि इस भव्य शहीदी स्मारक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से हो।