हरियाणा के नारनौल में एक कार को रॉंग साइड आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां व चाचा का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक ही परिवार के लोग लग्न समारोह से वापस घर लौट रहे थे। घायलों को रेवाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव मनेठी निवासी आकाश (26), पत्नी शीतल (25), आकाश की मां राजबाला व चाचा का लड़का नीरज कार में सवार होकर मंगलवार को नारनौल के गांव अनंतपुरा में किसी रिश्तेदार के यहां लग्न समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। रात साढ़े 11 बजे कार से वापस घर लौटते समय अटेली कस्बा में रॉंग साइड आ रही एक कार ने उनकी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दौरान आकाश और उसकी पत्नी शीतल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां राजबाला और चचेरा भाई नीरज बुरी तरह घायल हो गए। राहगिरों की मदद से रात को ही चारों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां आकाश और शीतल को मृत घोषित कर दिया गया।
जबकि राजबाला और नीरज को रैफर किया गया। दोनों को रेवाड़ी ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे का शिकार हुए आकाश और शीतल के शव को रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। दोपहर तक उनके शव का पोस्टमार्टम होगा। इधर अटेली थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।
बता दें कि आकाश रेवाड़ी के ही कुंड कस्बा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में लेब टेक्निशियन था। साथ ही उसके पिता भी उसके साथ ही लेब में काम करते है। हादसे के बाद गांव मनेठी में मातम पसर गया है।