The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

साइबर अपराध से कैसा बचा जाए ;गुण सिखाए ट्रैफिक नियमो की भी जानकारी दी

कैथल।  हनुमान वाटिका में पुलिस ने हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत बुधवार को पुलिस की पाठशाला लगाई। ट्रैफिक एसएचओ एसआई रमेश कुमार, एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार व साइबर थाना के पीएसआई शुभ्रांसु ने लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। वहीं साइबर अपराध से बचने के गुर बताए। साथ ही यातायात नियम मानने की सीख दी।

इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि युवा देश की नींव हैं। नशा देश की नींव को कमजोर कर रहा है। ऐसे में हमें हर हाल में नशे की लत को छोड़ना होगा। उन्होंने युवा वर्ग को नशा नहीं करने की शपथ भी दिलाई। साइबर थाना के पीएसआई शुभ्रांशु ने आमजन को साइबर क्राइम से सचेत रहने के बारे मेंं प्रेरित किया।
उनहों ने बताया कि जागरूकता से ही साइबर क्राइम से बचाव संभव है। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना ओटीपी शेयर न करें और न ही आधार नंबर, ईमेल आईडी, सत्यापन कोड व अन्य किसी भी तरह की निजी जानकारी साझा न करें। साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या अपने बैंक अथवा नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दें।

ट्रैफिक थाना प्रभारी एसआई रमेश कुमार ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही बरतकर खुद को और अपने परिवार के साथ धोखा करते हैं। अधिक गति, नशे की हालत में, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के व मोबाइल सुनते समय वाहन चलाना सड़क का कारण बनते हैं। नियमों का पालन करके हम खुद के साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

Related posts

3 फ्लाइट-एक ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी:एअर इंडिया का विमान दिल्ली डायवर्ट, इंडिगो फ्लाइट्स की जांच; मुंबई-हावड़ा मेल जांच के बाद रवाना

The Haryana

रोहतक में भाजपा ने खोला प्रदेश चुनाव कार्यालय:सीएम सैनी ने कराया हवन, प्रदेशाध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री रहे मौजूद

The Haryana

हरियाणा CMO में तैनाती के लिए लॉबिंग में लगे अधिकारी:चुनाव में पलटी मारने वाले IAS-IPS निशाने पर; मुख्य सचिव 31 को होंगे रिटायर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!