The Haryana
All Newsकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़चुनाव 2024देश/विदेशनई दिल्लीनौकरियांपॉजिटिव ख़बरवायरलसरकारी योजनाएंहरियाणा

HSSC रिजल्ट जारी: कैथल का डीग गांव फिर सुर्खियों में,55 युवाओं को मिली नौकरी

( गगन थिंद )  कैथल जिले के डीग गांव में 12 अक्टूबर को हुए दर्दनाक हादसे के बाद खुशी के पल मिले हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा शपथ लेने के बाद हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने रिजल्ट जारी किया है। जिसमें कैथल के डीग गांव में जिले में सबसे अधिक 55 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है, जिसको लेकर आज एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह 11 बजे गांव के सरपंच से बात करेंगे।

सबसे अधिक नौकरी पाने वाला गांव

जिले में सबसे अधिक नौकरी पाने वाले गांव के युवाओं को बधाई संदेश देंगे। इसकी जानकारी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के कर्मचारियों ने गांव डीग के सरपंच को फोन कर दी है। दर्दनाक हादसे के बाद एक सप्ताह बाद गांव वासियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है। एक हफ्ता पहले दशहरे के दिन इस गांव के एक ही परिवार के 8 सदस्यों की गाड़ी नहर में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई थी।

गहरे जख्मों पर सरकार का मरहम

बता दें कि हिम्मत सिंह भी जिला कैथल के गांव खेड़ी मटरवा के रहने वाले हैं, उनका डीग गांव से कुछ ही दूरी पर है। जिनको लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का अध्यक्ष बनाया गया था। लोगों का कहना है कि सरकार ने अपने वादे अनुसार बिना खर्ची बिना पर्ची इतनी ज्यादा संख्या में डीग गांव के युवाओं को सरकारी देने के बाद उनके गहरे जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है,

Related posts

कुवि में परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन जारी- पोस्ट ग्रेजुएट चतुर्थ और बी फार्मेसी के चौथे, छठे-आठवें सेमेस्टर के ऑफलाइन होंगे एग्जाम

The Haryana

बबीता फोगाट सोशल मीडिया पर ट्रोल: योगेंद्र यादव बोले- हिजाब कौन-कहां पहने, यह कौन तय कर रहा; फॉलोअर बोले- दीदी रोजगार, महंगाई पर बात करो

The Haryana

गोहरा गांव मे सरगना पेंट का कार्य करता है वहा पर उसके रिस्तेदार रहते है उसने कुलदीप के मकान की सारी जानकारी जुटा लिए और उसके बाद घर का ताला तोड़कर उसने वहां पर चोरी की

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!