The Haryana
All Newsदेश/विदेशनई दिल्लीपानीपत समाचाररोहतक समाचारसोनीपत समाचारहरियाणा

भाई बन जान-पहचान बढ़ाई, घर में अकेली पाकर दुष्कर्म का आरोप, जान से मारने की दी धमकी

साेनीपत | हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा शहर की रहने वाली एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि एक युवक ने पहले उससे भाई बनकर फोन पर बातें करनी शुरू की और बहाने से उसके घर आकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। उसने मामले से पहले अपने पति को अवगत करवाया और जिसके बाद मामले की शिकायत एसपी को दी गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला का कहना है कि उसका पति टैक्सी चलाता है और बुकिंग लेकर दूसरे राज्यों में भी जाता रहता है। कुछ दिन पहले उसके पास फोन आया और सामने वाले ने अपना नाम नीरज बताते हुए उसके पति से बात कराने को कहा। जिस पर उसने अपने पति का दूसरा नंबर दे दिया। लेकिन इसके बाद युवक उसके पास फोन करने लगा और कहने लगा कि वह उसे अपना बड़ा भाई समझे और कभी भी कोई जरूरत हो तो उसे बता दे।

महिला का आरोप है कि 15 जनवरी को उसके पास नीरज का फोन आया और कहने लगा कि वह खरखौदा आया हुआ है और उसके घर पर आना चाहता है। जिस पर उसने कहा कि उसका पति घर पर नहीं है। वह काम से रोहतक गया हुआ है। इस पर आरोपी के जिद करने पर उसने अपने पति को फोन कर नीरज के घर आने की बात बताई।

जिस पर उसके पति ने भी कहा कि वह जल्दी लौट आएगा तब तक उसे चाय-नाश्ता दे देना। लेकिन आरोपी ने घर आने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बारे में उसने अपने पति को बताया और मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

किसान नेता पर हमले का प्रयास:स्कॉर्पियो में आए बदमाश पुलिस को देखकर चुपचाप निकल गए

The Haryana

रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ लगाए नारे; चेतावनी- मांगें नहीं मानी तो 13 को CM आवास का करेंगे घेराव

The Haryana

BJP प्रत्याशी अनूप धानक का भारी विरोध, ग्रामीण मुंह पर ही हारने की शर्त लगा रहे, गांव-गांव मुर्दाबाद के नारे लग रहे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!