The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

54 गांव की 36 बिरादरी का आशीर्वाद मेरे साथ है तो मुझे घबराने की क्या जरूरत है- सतबीर भाणा

If I have the blessings of 36 communities from 54 villages, then why do I need to worry - Satbir Bhana

( गगन थिंद ) निर्दलीय प्रत्याशी सतबीर भाणा का कारवां दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हल्के पुण्डरी के दर्जनों मौजूदा सरपंचो के समर्थन के बाद गांव खेड़ी रायवाली, डीग, पाई व करोड़ा में सतबीर भाणा का डोल नगाड़ो, फुल मलाओं व पगड़ी पहनाकर 36 बिरादरी के लोगो ने जोरदार स्वागत किया। गांव खेड़ी रायवाली में जनसभा के दौरान मौजूदा सरपंच व 36 बिरादरी के लोगो द्वारा फुल मलाओं के साथ भाणा का स्वागत किया और समर्थन देने की बात कही। इसके बाद गांव डीग का दौरा किया और कार्यक्रम के दौरान लोगो का जोश देखने लायक था। पाई व करोड़ा गांव में विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान सभी वर्गो के लोगो ने समर्थन देने का सार्वजनिक ऐलान किया।

जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए सतबीर भाणा ने कहा कि पिछले 14 वर्षो से मेरा कार्यालय 24 घंटे जनता की सेवा के लिए खुला रहा। सभी वर्गों के लोगो का प्यार और भरपुर समर्थन लगातार मिल रहा है। जब हलके के 54 गांव की 36 बिरादरी का आशीर्वाद मेरे साथ है तो मुझे घबराने की क्या जरूरत है। लोगो ने मुझे जो प्यार दिया उसके लिए धन्यवाद और पुण्डरी हलके की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि जो आपने मुझे पगड़ी पहनाई, इसके लिए हमेशा ऋणी रहुँगा और आपके द्वारा पहनाई गई पगड़ी को कभी झुकने नही दूंगा। भाणा ने 5 अक्टूबर को पानी की टंकी पर मोहर लगाने की अपील की। कार्यकर्मो की कड़ी के दौरान हजारों लोग उपस्थित रहें।

Related posts

यूक्रेन से पानीपत लौटा छात्र ने धरती चूमकर किया भगवान का धन्यवाद; वीडियो कॉल पर वहां रह रहे कई भारतीय दोस्तों का हाल जाना

The Haryana

कैथल में तापमान में गिरावट 2 दिन बारिश का अलर्ट: आसमान में छाए बादल, 12 किमी की रफ्तार से चल रही हवाएं

The Haryana

हिसार में 2 BJP कैंडिडेट के खिलाफ नारेबाजी:उम्मीदवार बोले- विरोध करना है तो वोट मत देना, मगर बहसबाजी मत करो

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!