कैथल डिपो के बेड़े में शामिल हुई नई 20 बसें बीमा नहीं होने से रूट पर नहीं दौड़ पा रही हैं। इन बसों का बीमा करवाने के लिए अभी तक रोडवेज विभाग को मुख्यालय से बजट की अनुमति नहीं मिल पाई।
जानकारी के अनुसार, इस समय कैथल डिपो में रोडवेज बसों के बेड़े की संख्या बढकऱ 196 हो चुकी है। इसमें से 20 बसों का बीमा न होने के कारण यह रूट पर नहीं आ पाई हैं।
रोडवेज के आंकड़ों के अनुसार कैथल के बस स्टैंड से प्रतिदिन 20 हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है। कैथल से प्रतिदिन इतने यात्री देश की राजधानी दिल्ली व प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ और पंजाब आने-जाने के लिए यहां से बस पकड़ते हैं। नई बसों के आने के बावजूद इसका संचालन न होने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है। वहीं अभी भी कई लंबे रूटों पर बसों की कमी है। बसों की कमी पर यात्रियों का कहना है पहले तो रोडवेज में बसों की कमी थी। अब बसों की संख्या बढऩे के बावजूद लंबे रूटों पर परेशानी हो रही है।
बसें आने के बाद तो संबंधित विभाग को पूरे प्रबंध किए जाने चाहिए, ताकि यात्रियों को परिवहन के क्षेत्र में अच्छी सुविधाएं मिल सके। कैथल डिपो के रोडवेज महाप्रबंधक अजय गर्ग ने बताया कि बीमा को लेकर मुख्यालय में आला अधिकारियों से पत्राचार किया गया है।