हरियाणा के बहादुरगढ़ में बदमाशों ने एक ऑफिस में बुलाकर 3 दोस्तों को पिस्टल के बल पर ना केवल बुरी तरह हमला किया, बल्कि जान बचाकर भागते वक्त बदमाशों ने पीछा कर उन पर कई राउंड गोलियां भी चलाई। वारदात वृंदावन से लौटते वक्त गांव जाखौदा बस स्टैंड के समीप हुई। आसौदा थाना पुलिस ने 2 नामजद सहित अन्य बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के गांव बामनौली निवासी विनोद कुमार अपने दोस्त गांव रूखी निवासी सोनू, मेन बाजार बहादुरगढ़ निवासी मोहित के साथ वृंदावन घूमने के लिए गया हुआ था। मंगलवार को तीनों वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी गांव जाखौदा बस स्टैंड स्थित शराब ठेके पास तीनों कार रोककर पेशाब करने रूक गए। इसी दौरान गांव रूखी का रहने वाला अमित वहां आ गया, जिसे विनोद पहले से जानता है।
अमित के कहने पर तीनों दोस्त पास ही एक ऑफिस में चले गए। आरोप है कि वहां सरूप पहलवान, अमित के अलावा 7-8 अन्य लोग बैठकर शराब पी रहे थे। अभी ऑफिस में बैठे कुछ दे ही हुई थी कि आरोपियों ने विनोद के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर सबसे पहले पिस्टल के बट से विनोद पर ही हमला किया गया। साथ ही बचाव करने पर सोनू पर लोहे ही रॉड से हमला कर दिया। इतना ही नहीं मोहित को भी बुरी तरह पीटा गया। इसके बाद आरोपी उन्हें मारकर पास ही नहर में फेंकने की बात करने लगे तो तीनों जान बचाकर वहां से भाग लिए।
विनोद ने बताया कि बदमाशों ने उसके बाद भी उनका पीछा नहीं छोड़ा और स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर कई किलो मीटर तक उनके पीछे-पीछे कार दौड़ाई और कई राउंड फायर भी किए। फायरिंग होते देख उन्होंने अपनी कार और तेज भाग ली। बहादुरगढ़ शहर के एक अस्पताल में पहुंचने के बाद बदमाश बाहर ही खड़े होकर धमकी देने लगे और फिर फरार हो गए। वारदात की सूचना विनोद ने तुरंत पुलिस को दी। आसौदा थाना पुलिस ने अमित, सरूप पहलवान और अन्य के खिलाफ आर्म्स एक्ट, 285, 323, 506, 148, 149 के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी हैं।