The Haryana
All Newsक्राइमझज्जर समाचार

बहादुरगढ़ में बदमाशों ने लूटी 20 भेड़-बकरियां-चारवाहे के हाथ-पैर बांध दिए और गाड़ी में भरकर ले गए

हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले में भेड़ और बकरियों को लूटने का मामला सामने आया है। दरियापुर के पास बदमाशों नेपरने (अंगोछा) फाड़कर 2 लोगों के हाथ-पैर बांध दिए और फिर एक गाड़ी में उनकी भेड़-बकरियां भरकर ले गए। बादली थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिला‌फ लूट का केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, चरखी दादरी के गांव बौंद निवासी रामकिशन और रोहतक जिले के गांव मदीना निवासी जयवीर, दरियापुर निवासी सन्नी की भेड़-बकरियों को चराने का काम करते हैं। रोजाना की तरह गुरुवार को भी दोनों दरियापुर के खेतों में 86 भेड़ और बकरियों को चराने गए थे।

भेड़-बकरियों को पेड़ की छांव में बैठाकर दोनों दूसरे पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे। तभी उनके पास 4 युवक पहुंचे और पानी मांगने लगे। रामकिशन ने पानी देने से मना कर दिया। इसके बाद चारों ने रामकिशन व जयवीर को जमीन पर गिरा दिया। उनका परना (अंगोछा) फाड़कर दोनों के हाथ-पैर बांध दिए।

कुछ देर में ही 2-3 अन्य लड़के एक गाड़ी लेकर पहुंचे और 86 में से 20 भेड़-बकरियों को गाड़ी में भरकर ले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मेन सड़क पर पहुंचकर रामकिशन ने सन्नी और पुलिस को वारदात के बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बादली थाना पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर लिया।

Related posts

हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित तीसरी आंख की निगरानी में बटेंगा राशन

The Haryana

केजरीवाल ज़मानत पर हुए रिहा, पार्टी बोली- अरविंद ना झुकेंगे और ना रुकेंगे, तिहाड़ जेल से निकलकर अरविंद केजरीवाल ने रोड शो भी किया

The Haryana

अनिल विज का पूर्व सीएम पर वार- विज बोले झूठ की राजनीति करते हैं हुड्‌डा; किसानों पर दर्ज 272 में से 82 मुकद्दमें वापिस

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!