The Haryana
क्राइमपानीपत समाचारवायरलसोनीपत समाचारहरियाणा

हरियाणा में हत्या कर शव खेत में फेंका:ज्वार काटने गया किसान तो आई बदबू, आस-पास देखा तो सड़ी हुई लाश मिली

(गौरव धीमान) हरियाणा के सोनीपत में व्यक्ति की हत्या कर शव को ज्वार के खेत में फेंक दिया गया। जब किसान खेत में गया और उसे दुर्गंध आई तो वारदात का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि शव पूरी तरह सड़ चुका था। शव के पास से ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने बहालगढ़ थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।

दुर्गंध आने लगी, सड़ी-गली लाश पड़ी थी

सोनीपत के गांव लिवासपुर निवासी बालकिशन ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। उसने अपने गांव के जिले सिंह से आधा एकड़ जमीन ठेके पर ली हुई है और ज्वार की फसल बो रखी है। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे वह ज्वार काटने के लिए खेत में गया था। ज्वार काटते समय उसे तेज दुर्गंध आने लगी। इसके बाद उसने अंदर जाकर देखा तो वहां एक व्यक्ति की सड़ी-गली लाश पड़ी थी।

छिपाने की नीयत से फेंका

बालकिशन ने आसपास के लोगों को बुलाकर मामले की सूचना पुलिस को दी। उसने बताया कि शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी ने व्यक्ति की हत्या कर शव को छिपाने की नीयत से ज्वार के खेत में फेंक दिया है। इस व्यक्ति को उसने पहले कभी आसपास के क्षेत्र में नहीं देखा था। सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेने के बाद बहालगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी।

फोरेंसिक टीम बुलाई, शव अस्पताल भिजवाया

बहालगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि थाने को डायल 112 टीम से सूचना मिली कि गांव लिवासपुर के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। जब वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि शव सड़ी गली हालत में था। वहां गांव का बालकिशन मिला और उसने पूरी बात बताई। इसके बाद फोरेंसिक टीम बुलाई गई। जरूरी कार्रवाई और जांच के बाद शव को सिविल अस्पताल सोनीपत पहुंचाया गया। पुलिस ने धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Related posts

हरियाणा में दशहरे के बाद बनेगी नई सरकार, बड़ौली बोले- अभी फेस्टिवल सीजन; हुड्‌डा समेत 6 कांग्रेस नेता चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलेंगे

The Haryana

जिला के संबंधित अधिकारी जिले की टुटी सड़कों की करें सूची तैयार और जल्द दुरूस्त करने के दिए निर्देश-डीसी प्रदीप दहिया

The Haryana

जरा सोचिए इंडिया को मिल रही थी शिकस्त, RR ने सूर्य-यशस्वी का दिखाया विस्फोटक अंदाज, देखें स्कोर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!