The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़नौकरियांसीवनहरियाणा

हरियाणा में लोक सेवा आयोग HPSC ने PGT अभ्यर्थियों को बड़ा झटका:नए सिरे से करना होगा आवेदन; स्क्रीनिंग और सब्जेक्टिव टेस्ट भी देना पड़ेगा

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने PGT अभ्यर्थियों को बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है। सभी PGT आवेदकों को इस बार नए सिरे से आवेदन करना होगा। इसके साथ ही स्क्रीनिंग और सब्जेक्टिव टेस्ट भी देना होगा। विवादों से बचने के लिए HPSC हर पद और कैटेगरी का अलग-अलग विज्ञापन जारी करेगा।

यह फैसला आयोग ने इसलिए किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट जाता है तो पूरी भर्ती पर रोक न लग सके।

यहां दी HPSC ने राहत
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने PGT भर्ती में राहत भी देने जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों ने 2019 और 2022 में निकाले गए विज्ञापनों में आवेदन था उन्हें उम्र और HTET में आयोग राहत देगा। सबसे अहम बात यह है कि उनकी फीस भी आयोग वापस करेगा। इन दोनों सालों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन की लास्ट डेट तक HTET की वैधता दी जाएगी।

आयोग तैयार कर रहा साफ्टवेयर
HPSC इस बार PGT आवेदन के लिए एक विशेष साफ्टेवेयर तैयार कर रहा है। यह साफ्टवेयर तैयार होते ही नए सिरे से आयोग विज्ञापन जारी कर देगा। आयोग के अधिकारियों के अनुसार, इस माह साफ्टवेयर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद जुलाई में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

अगस्त में स्क्रीनिंग टेस्ट की तैयारी
आयोग जुलाई में आवेदन के बाद अगस्त में स्क्रीनिंग टेस्ट की तैयारी कराने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद पेपरों की मार्किंग की जाएगी। संभावना है कि नवंबर-दिसंबर में सब्जेक्टिव टेस्ट भी करा दिए जाएं, फिर साक्षात्कार करा जाएंगे। इसके बाद 31 मार्च 2024 तक PGT पदों पर अंतिम चयन होने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Related posts

कैथल में भगवान परशुराम चौक का बदलेगा स्वरूप, करीब 11 लाख होंगे खर्च, जल्द लगेगा टेंडर

The Haryana

BIG BREAKING: जय शाह बीसीसीआई सचिव पद से दे सकते हैं इस्तीफा

The Haryana

अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के कार्यक्रम क28 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!