The Haryana
All Newsक्राइमवायरलहरियाणाहिसार समाचार

हिसार में बुजुर्ग की केंची घोंप की पड़ोसी ने हत्या, गली में गोबर के उपले रखने पर हुआ था विवाद

(गौरव धीमान) हिसार में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है। बुजुर्ग व्यक्ति का पड़ोसियों से मामूली झगड़ा हुआ था, जिसमें बाप-बेटे ने मिलकर व्यक्ति को कैंची घोंप दी। जिसके बाद बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने बुजुर्ग को घायल अवस्था में सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से उसे हिसार रेफर कर दिया गया।

गोबर के उपले गली में रखने पर हुई थी कहासुनी 

हिसार सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। 65 वर्षीय बलबीर की पड़ोसियों से गोबर के उपले को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर आरोपी युवक व उसके पिता ने बुजुर्ग से मारपीट की व कैंची घोंप दिया। मृतक के परिजनों ने पड़ोसी युवक और उसके पिता पर बलबीर की हत्या का आरोप लगाया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

पडोसी ने फेंके उपले और घोंपी केंची 

जानकारी के अनुसार गांव भैणी अमीरपुर निवासी बुजुर्ग व्यक्ति गांव के बस स्टैंड के पास बनी ढाणी में रहता था। बलबीर की पत्नी गली में गोबर के उपले बनाकर रखती थी। उनके पड़ोसियों ने उनके उपले उठाकर फेंक दिए थे। इसी बात को लेकर शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे दोनों परिवारों में झगड़ा हो गया था। मृतक के परिजनों ने झगड़े में अमित व उसके पिता सुल्तान पर बलबीर को कैंची घोंपने का आरोप लगाया है।

नारनौंद से हिसार किया गया रेफर

घायल अवस्था में बलबीर को नारनौंद के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया। वहां पर डॉक्टरों ने बुजुर्ग व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल नारनौंद थाना पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही है। जिसके बाद मृतक के शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

Related posts

बेटे की शादी में सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं टीना अंबानी, देखें ‘शुभ विवाह’

The Haryana

हरियाणा कांग्रेस ने CM के लिए दो फॉर्मूले बनाए:पार्टी को बहुमत मिला तो 2 गुट बनेंगे

The Haryana

BJP ने लोकसभा चुनाव को कसी ​​​​​​​कमर:चारों संसदीय क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किए ; विपिन परमार को कांगड़ा जिला का जिम्मा दिया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!