IPL 2022 में लखनऊ जायंट्स के लिए खेल रहे रोहतक के दीपक हुड्डा की आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के सामने अग्नि परीक्षा है। पिछले मैच में उन्होंने गुजरात टाइंटस टीम के खिलाफ 41 गेंदों पर 55 रन की धमाकेदार पारी खेली। हालांकि उनकी टीम यह मैच हार गई थी। आज एक बार फिर उन पर सभी की निगाहें होंगी। दीपक से बल्लेबाजी के साथ-साथ बॉलिंग में भी कमाल दिखाने की उम्मीद लगाई जा रही है। मैच शाम सात बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये रहा है करियर
दीपक आईपीएल ही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम के भी चमकते सितारे बन चुके हैं। ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर बड़ोदरा के लिए रणजी खेलकर विभिन्न आईपीएल टीमों के लिए खेलते-खेलते वह इस बार लखनऊ जायंट्स का हिस्सा बने हैं। राजस्थान रॉयल्स व सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वह आईपीएल के पिछले सीजनों में बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। वहीं अब तक दो इंटरनेशनल वनडे मैचों में 55 रन बनाकर एक विकेट ले चुके हैं, जबकि तीन टी-20 मुकाबलों में 21 रन बनाए हैं।