The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़नई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

कैथल में रणदीप व आदित्य सुरजेवाला ने फिर दिए भाजपा व आम आदमी पार्टी क़ो झटके, भाजपा, आम आदमी पार्टी व मनरेगा मेट साथियों ने आदित्य सुरजेवाला के पक्ष में दिया रणदीप सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन

In Kaithal, Randeep and Aditya Surjewala again gave a blow to BJP and Aam Aadmi Party, BJP, Aam Aadmi Party and MNREGA friends gave their support to Randeep Surjewala in favor of Aditya Surjewala.

कैथल, ( गगन थिंद ) विधानसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सुरजेवाला की तरफ से धुंआधार प्रचार चल रहा है। लोगों का भारी जनसमर्थन और विश्वास सुरजेवाला की मजबूती का आधार बन चुका है। रणदीप सुरजेवाला गांव व वार्ड में लोगों से संवाद कर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। भाजपा के 10 साल के शासन में हुई कैथल की बदहाली से आहत कैथलवासी कांग्रेस पार्टी क़ो भरपूर समर्थन दे रहे हैं। इसी क्रम में रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में आज फिर भाजपा और आम आदमी पार्टी क़ो बहुत बड़े झटके दिए।

भाजपा व आम आदमी पार्टी छोड़कर रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन दिया। जिला परिषद के पूर्व चेयरमेन बचना गुर्जर, पंचायती राज भाजपा के सह संयोजक जसबीर गुर्जर, वार्ड 13 से नगर पार्षद ज्योति जांगड़ा, नगर पार्षद प्रतिनिधि बिल्लू जांगड़ा, आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष राजीव गुर्जर, वार्ड 18 से जिला परिषद मेंबर मैनेजर कश्यप, वार्ड 10 जिला परिषद प्रत्याशी नरेश कश्यप, वार्ड 1 ब्लॉक समिति मेंबर गुरविंद्र क़वारतन, भाजपा पंचायती राज जिला सह संयोजक अजय तंवर गुर्जर, हाई कोर्ट के रिटायर्ड रीडर भीम सिंह, रिटायर्ड रीडर, भाजपा उपाध्यक्ष ऋतिक भारद्वाज, भाजपा पन्ना प्रमुख सचिन भारद्वाज, रमेश कश्यप, कर्मचन्द गोयल, अग्रवाल नेता, रणधीर गुर्जर धौन्स,राजीव गुर्जर आर्य, यश गुर्जर,राजेन्द्र गोयल,कृष्ण, मोनू, राजेश बंसल, पवन गोयल, अजय गोयल, जगजीत।

इसके साथ ही मनरेगा मेट मजदूर यूनियन(भवन निर्माण) कैथल द्वारा आदित्य सुरजेवाला क़ो समर्थन दिया। इस समर्थन पर सुरजेवाला ने कहा कि सुखदेव राज कठवाड़(जिला सचिव), सतीश तितरम(सचिव), रिंकू नौच उपप्रधान, मोतीलाल ड्योढखेड़ी(मीडिया प्रभारी), संजय जसवंती(कैशियर), पूजा रानी नैना, ज्योति क्योडक, शमशेर बाबालदाना, वीरेंद्र पट्टी अफगान, सतपाल दयोहरा व सैंकड़ो साथियों का बहुत बहुत धन्यवाद और आपके द्वारा दिए गए समर्थन से कांग्रेस पार्टी क़ो मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है जब गरीब समाज साथ खड़ा हो जाए तो जीत सुनिश्चित है। आदित्य सुरजेवाला क़ो दिए समर्थन से साथ मिलकर इलाके की तस्वीर बदलेंगे। गरीब व मजदूर के हकों, अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला के भी कैथल हल्के में धुंआधार चुनावी दौरे चल रहे हैं। आज गांव ग्योग, कठवाड़, खनौदा, धौन्स, नैना, मुंदडी, साम्पनखेड़ी, विष्णु मार्किट, फ्रेंड्स कॉलोनी, कम्बोज कॉलोनी, सैनी कॉलोनी शक्ति नगर में चुनावी जनसम्पर्क अभियान के तहत सभाएं की व अपने पक्ष में लोगों से वोट की अपील की , आदित्य सुरजेवाला लोगों क़ो सम्बोधित करते हुए कह रहे हैं कि इलाके की तस्वीर बदलने के लिए, इलाके क़ो आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस क़ो वोट दो, आपके अजीज आदित्य सुरजेवाला क़ो वोट दें। आप सब के साथ मिलकर कैथल की विकास गाथा क़ो फिर से धरातल पर पेश किया जाएगा।

कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने गांव ग्योग, कठवाड़, खनौदा, धौन्स, नैना, मुंदडी, साम्पनखेड़ी, विष्णु मार्किट, फ्रेंड्स कॉलोनी, कम्बोज कॉलोनी, सैनी कॉलोनी शक्ति नगर में की चुनावी सभाएं

Related posts

कैथल में बना तनाव का माहौल: विधायक लीला राम गुर्जर ने किया सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर नहीं आए

The Haryana

SUV सेग्मेंट में फिर टक्कर देने के लिए उतरेगी ये कंपनी, अगले साल लॉन्च होगी धांसू गाड़ी

The Haryana

जेल से बाहर आया गुरमीत राम रहीम- डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को छिपाकर जेल से निकाला गया, पंजाब में वोटिंग से 13 दिन पहले हुई रिहाई

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!