The Haryana
कैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणाहादसा

कैथल में ट्रैक्टर का पहिया युवक के ऊपर से गुजरा, युवक की मौके पर मौत, इसी महीने पत्नी की डिलीवरी

(गौरव धीमान) कैथल में सोमवार रात 7 बजे ट्रैक्टर चालक ने युवक को कुचला दिया, युवक की मौके पर मौत हो गई। बाइक से घर जा रहा था युवक, उस वक्त हुआ हादसा। तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने पीछे से युवक को टक्कर मार दी और उससे कुचलते हए आगे निकल गया। ट्रैक्टर का पहिया युवक के उपर से गुजरने से युवक की मौत हो गई।

परिवार का एकलोता वारिस था राहुल 

मृतक युवक की पहचान खेड़ी रायवाली निवासी 26 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। राहुल एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था, वह अपने परिवार का अकेला वारिस था और 8 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी।

इसी महीने होने वाली है पत्नी की डिलीवरी

राहुल की पत्नी गर्भवती है और इसी महीने उसकी डिलीवरी होने वाली है। राहुल से बड़ी उसकी एक बहन है, जो शादीशुदा है। राहुल अपने परिवार का इकलौता बेटा था, इस तरह अचानक हादसा होने के कारण पूरा परिवार सदमे में है।

पिता को देकर आ रहा था खाना, हुआ हादसा 

राहुल के पिता ने बताया कि वह एक ट्रक ड्राइवर है, सोमवार शाम राहुल थाना टोल पर उसे खाना देने आया था। राहुल खाना देकर वापस घर लौट रहा था। वह करीब 7 बजे गांव बरोट और बंदराना के बीच सरकारी स्कूल के पास सड़क पर अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी कर फोन पर बात कर रहा था। तभी अचानक बरोट की तरफ से रेता से भरी ट्राली लेकर ट्रैक्टर आया और उसने राहुल को पीछे से टक्कर मार दी।

चहरे  के ऊपर से गुजरा ट्रेक्टर का पहिया 

राहुल टक्कर लगने से सड़क पर गिर गया और ट्रैक्टर उसके चेहरे के ऊपर से निकल गया। हादसे में युवक बुरी तरह से कुचला गया। जिसके चलते उसकी ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। राहुल को टक्कर मारने वाला आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया।

सीसीटीवी कैमरे से हुई ट्रैक्टर चालक की पहचान

परिजनों ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी ट्रैक्टर चालक की पहचान की और ट्रैक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

Related posts

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष गज्जन सिंह व शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मा. सतबीर गोयत ने कहा की सरकार पंचायती राज कानून को कमजोरकरना चाहती है

The Haryana

हम तीनों मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं लेकिन हाईकमान तय करेगा-रणदीप सुरजेवाला

The Haryana

अंबाला की सड़क पर दिखा अजगर, मचा हड़कंप रेस्क्यू जारी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!