( गगन थिंद ) हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बुधवार को शाहबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान पंजाब सरकार को नकारा बताते हुए कहा कि उनसे किसी भी प्रकार की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने पंजाब सरकार को दूसरे पर आरोप लगाने वाला बताया। इसके अलावा, अरविंद केजरीवाल को झूठा आदमी करार देते हुए दिल्ली के लिए केंद्र से मिलने वाले बजट को लेकर भी सवाल उठाए।
पंजाब सरकार से नहीं कोई उम्मीद
किसानों के 6 दिसंबर को दिल्ली कूच के सवाल पर उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसानों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। हरियाणा में जितनी भी फसलें उगाई जाती हैं। सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदना सरकार की प्राथमिकता है। पंजाब की सरकार नाकारा है। ऐसे में उनसे कोई भी उम्मीद नहीं की जा सकती। ये दूसरे के सिर पर ठीकरा फोड़ने में माहिर है।
केजरीवाल को बताया झूठा आदमी
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज करते हुए कहा कि वो झूठा आदमी हैं, दिल्ली में इसलिए कामयाब हुए, क्योंकि केंद्र का बजट दिल्ली को मिलता है। वहीं पंजाब में बिजली का ना आना, डॉक्टर और दवाइयां की किल्लत के साथ-साथ किसानों को उनकी फसल की कीमत भी नहीं मिल पा रही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के चक्कर में आंदोलन को हवा देकर चुनाव जीतने की तैयारी की जा रही है। इस बार पूरी तरह से ध्वस्त होंगे, क्योंकि दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि ये लोग ठग और बदमाश है। सिर्फ और सिर्फ जनता को इस्तेमाल करते है।