The Haryana
पंजाबवायरलहादसा

लुधियाना में रांग साइड स्कूटी चला रही महिला की हुई बाइक सवार से टक्कर, युवक को बाल पकड़ घसीटा, जमकर पीटा, चिल्लाता रहा दीदी-दीदी

(गौरव धीमान) लुधियाना में बीती रात एक्टिवा सवार एक महिला ने बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। महिला ने एक बाइक सवार को बालों से पकड़कर सड़क पर घसीटा। उसे जमीन पर पटक दिया और उसके चेहरे और छाती पर लात-घूंसों से वार किया। वह व्यक्ति महिला पर दीदी-दीदी चिल्लाता रहा, लेकिन महिला ने उसकी एक न सुनी। एक्टिवा पर महिला के साथ एक लड़की भी बैठी थी।

गलत दिशा से आ रही थी महिला 

दरअसल, महिला पखोवाल रोड पर गलत साइड से आ रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे एक बाइक सवार से उसकी टक्कर हो गई। लड़की के हाथ में चोट लग गई। इससे गुस्साई महिला ने बाइक सवार की पिटाई कर दी।

महिला गिरने पर युवक को जमकर पीटा

जानकारी मुताबिक मामला विकास नगर, पक्खोवाल रोड का है। पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि वह अपनी साइड बिल्कुल ठीक आ रहा था। लेकिन रांग से साइड से एक्टिवा पर सवार महिला अपने बेटी के साथ आ रही थी। अचानक उसकी बाइक से टक्कर हो गई। महिला बच्ची सहित जमीन पर गिर गई। गुस्से में आए महिला ने उससे मारपीट की।

दीदी दीदी चिलता रहा युवक 

महिला का घर विकास नगर के नजदीक होने के कारण उसके घर से भी एक अन्य महिला मौके पर आ गई। उस महिला ने भी उस पर हाथ उठाया। पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि टक्कर लगने के बाद वह पिटाई करने वाली महिला को दीदी-दीदी कहता रहा लेकिन उसने उसकी एक न सुनी।

लोगों ने कहा रांग साइड से आने वाले वाहन के खिलाफ हो कारवाई 

आस-पास के लोगों ने उसे उससे छुड़वाया। पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों को पक्खोवाल रोड पर रांग साइड पर आने वाले लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

Related posts

पानीपत में तीन यूट्यूबरों ने ब्लैकमेलिंग कर मांगे 50हजार केस दर्ज, न मिलने पर रुकवाया सरकारी काम

The Haryana

CM सैनी का हरियाणा धन्यवाद दौरा आज कैथल में, पूंडरी को तहसील बनाने की उम्मीद

The Haryana

कैथल में 72.21% मतदान: दोबारा वोट डालने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गुहला में EVM मतदान के दौरान हुई खराब

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!