The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानसरकारी योजनाएंहरियाणा

किसानों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला में किसान सदन की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से की जाएगी बात:-विधायक लीला राम

कैथल, 25 फरवरी ( ) स्थानीय विधायक लीला राम ने कहा कि किसानों को एक ही छत के नीचे कृषि संबंधी सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए किसान सदन बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात की जाएगी। हमारा मुख्य उद्देश्य किसानों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। किसान सदन स्थापित होने से किसानों को बेहतर सुविधाएं तो मिलेगी ही साथ ही उनको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। चूंकि एक ही छत के नीचे सभी कार्य होंगे। सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। विधायक शुक्रवार को अतिरिक्त नई अनाज मंडी में कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान जागरूकता मेले में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उप निदेशक कृषि विभाग कर्मचंद ने विधायक सहित संबंधित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।


विधायक लीला राम ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने और प्रति एकड़ उत्पादन बढ़ाने में फसलों के विविधिकरण को अपनाना अनिवार्य है। फसलों के विविधिकरण से जहां एक और किसानों की आय तो बढ़ती ही है साथ ही जमीन उर्वरा ताकत भी बनी रहती है। सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की किसान हितेषी स्कीम चलाई जा रही है, जिसका किसानों को भरपूर फायदा उठाना चाहिए। काफी संख्या में उपस्थित किसानों और स्टॉल आयोजकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम फसलों को चक्रानुसार तरीके से बिजाई करके अधिक लाभ ले सकते है। हमें गेहूं और धान की खेती के साथ-साथ दलहन, तिलहन, सब्जियों, फलों की खेती के दृष्टिगत बागवानी के अंतर्गत आने वाली सब्जियों और फलों की खेती की ओर भी ध्यान देने की जरूरत है। फसलों के विविधिकरण से हम अपेक्षाकृत अधिक लाभ ले सकते हैं। सरकार के निर्देशानुसार विभाग द्वारा किसान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को फसलों के विविधिकरण यानि फल-फूल, दलहन, तिलहन और सब्जियों की खेती की ओर आकर्षित करना है।


अपनी अभिव्यक्ति में विधायक ने कहा कि मैं स्वयं किसान हूं और मेने जमकर खेती की है। हम कृषि से पीढ़ी दर पीढ़ी जुड़े हुए है। जिला के अंदर कई ऐसे किसान हैं, जिन्होंने फसलों के विविधिकरण के क्षेत्र में स्वयं को स्थापित करते हुए अनेक अनुकरणीय और प्रेरक आयाम स्थापित किए हैं। ऐसे किसानों से हमें सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान भी उपलब्ध करवाया रहा है। फाना प्रबंधन और अवशेष प्रबंधन को लेकर भी किसान कमाई कर सकते हैं। जरूरत इस बात की है कि हम व्यवस्था को कार्य रूप में परिणत करते रहें। उन्होंने यह भी कहा कि खेती हमारा धरातली व्यवसाय है। बेहतरीन तरीके से खेती करके हम अपनी आय में वृद्धि करते हैं साथ ही प्रदेश और राष्ट्र के नव निर्माण में अपना सहयोग देते हैं। इसलिए हमें खेती को विविधिकरण तरीके से करते हुए नया आयाम स्थापित करने की जरूरत है।


उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान चाहे दो एकड़ का या फिर दस एकड़ का है। हमें हमें अपने हाथों से काम करते रहना चाहिए। ये हमारे लिए गर्व की बात है। हमारे बुजुर्गों ने खेती के दम पर हमें आगे बढ़ाया है। खेती के व्यवसाय को हम भूल नहीं सकतेे, लेकिन इसमें पैनापन लाने की जरूरत है। उन्होंने स्टॉल लगाने वाले भाईयों का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कई किसान साथियों ने ऑर्गेनिक खेती अपनाने के दृष्टिïगत कई स्टॉल लगाए हैं। हमें ऑर्गेनिक तरीके से खेती करते हुए हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है। इससे पहले उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने विधायक का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया और मेले में पहुंचने पर उनका आभार भी जताया।

विधायक लीला राम ने अतिरिक्त नई अनाज मंडी में लगे मेले में स्टॉलों का अवलोकन किया। स्टॉल लगाने वाले लोगों से बात की। ऑर्गेनिक उत्पादन बनाने और किसानों की जमीन की ताकत बढ़ाने वाले उत्पादों संबंधी विषय पर भी विस्तार से जानकारी ली। राष्ट्रीय इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित कैलरम निवासी ईश्वर कुंडु और सुशील कुंडु द्वारा स्थापित स्टॉल में रखे उत्पादों में रूचि दिखाते हुए विधायक ने कहा कि बदलते परिवेश में ऐसे उत्पादों से जमीन की ताकत तो बढ़ती ही है साथ प्रति व्यक्ति आय और प्रति एकड़ आय अपेक्षाकृत वृद्धि होती है। साथ ही खर्चा भी कम होता है। उन्होंने मेले में लगाए गए अन्य स्टॉलों में रखें उत्पादों की भी प्रशंसा की।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए इस मेले में ऑर्गेनिक, सीड और पैस्टीसाईड के साथ-साथ न्यूनतम कृषि यंत्रों की गुणवत्ता, क्षमता और दक्षता को प्रदर्शित एवं परिभषित करते 30 स्टॉल लगाए गए थे। विधायक ने सभी स्टॉलों का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित किसानों से भी बात की। मेला स्थल पर फसलों से संबंधित रंगोली आकर्षण का केंद्र बिदु बनी हुई थी, जिसमें फसलों के विविधिकरण के साथ-साथ कृषि के महत्व को दर्शाया गया था।

इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ. रमेश वर्मा, डॉ. ओपी लठवाल, क्षेत्रीय डायरेक्टर आर.आर.एस. कोल, डीएचओ डॉ. प्रमोद कुमार सहित अन्य कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सरकार की स्कीमें के साथ साथ अन्य आवश्यक जानकारी दी। इस मौके पर किसान क्लब के प्रधान महेंद्र रसीना, एसडीओ चीका डॉ. विनोद कुमार, एसडीओ कैथल सतीश कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

कुप्रथा: यहां पिता के साथ बेड शेयर करने पर मजबूर होती हैं बेटियां?

The Haryana

हरियाणा में 11 जिले बाढ़ग्रस्त, 3 में बारिश का अलर्ट:सिरसा में पानी बढ़ने से बाढ़ का खतरा, फतेहाबाद में घग्गर से मिट्‌टी खिसकी; पुलिस को तैनात किए

The Haryana

हरियाणा में 20 सीटों पर रिकाउंटिंग की मांग:कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र, ईवीएम बैटरी पर जताया संदेह

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!