The Haryana
उतर प्रदेशकैथल समाचारपानीपत समाचारवायरलहरियाणा

पानीपत में बाइक सवार को गलत दिशा से ट्रक ने मारी टक्कर, हुआ फरार, एक के ऊपर से गुजरे टायर, मौके पर हुई मौत

(गौरव धीमान) हरियाणा के पानीपत में पेप्सी पुल के नजदीक से गुजर रहे बाइक को गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। जिससे दो भाई निचे गिर गए, जिनमे से एक के ऊपर से ट्रक के पहिए गुजर गए और उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। हादसे की सुचना पुलिस को मिलने के बाद शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

रात साढ़े 9 बजे शामली से आ रहे थे दोनों 

सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में अमित सैनी ने बताया कि वह कांधला, शामली यूपी का रहने वाला है। 16 नवंबर की रात करीब साढ़े 9 बजे वह अपने 21 वर्षीय भाई प्रवीन सैनी के साथ अपनी बाइक पर सवार होकर पानीपत आ रहा था।

गलत दिशा में चल रहा था ट्रक 

जब दोनों भाई पेप्सी पुल से आगे जीटी रोड पर फोरलाइन पर चढ़ने लगे, तो सामने से एक बड़ा ट्रक गलत दिशा में तेज रफ्तारी के साथ आया।

पीछे के पहिए गुजरे प्रवीन के उपर से 

जिसने सीधी टक्कर उनकी बाइक में मार दी। टक्कर लगते ही दोनों भाई नीचे गिर गए। जिसके बाद ट्रक के पिछले पहिए प्रवीन के ऊपर से गुजर गए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

Related posts

पंचकूला में राज्यपाल तो अंबाला में सीएम ने फहराया झंडा, 82 गांवों को मिली बड़ी सौगात, दो अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक

The Haryana

सुरेंद्र सिंह आर्य को बेस्ट काउंसलर ऑफ को ऑर्डिनेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया

The Haryana

हरियाणा और राजस्थान की मंडियों के मंडी भाव जारी, जानिए क्या हैं नरमा,कपास,ग्वार,सरसों के ताजा भाव

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!