The Haryana
All Newsक्राइमपानीपत समाचारवायरलसोनीपत समाचारहरियाणा

पानीपत में चचेरे भाई संग शादी के दिन भागी दुल्हन, ताई भी घर से गायब, भाई बहन की थी शादी, अब रिश्तेदारी में से दूसरी लड़की की होगी शादी

(गौरव धीमान) हरियाणा के पानीपत जिले के एक गांव में शादी के दिन दुल्हन गायब हो गई। दुल्हन का पिता जब सुबह हलवाई को सामान देने के लिए उठा, तो उसने देखा कि बेटी घर में नहीं है। जिसके बाद उसकी तलाश की गई। तलाशी के दौरान परिजनों को पता लगा कि उसे उसका ही चचेरा भाई भगा ले गया है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

भाई व बहन की थी शादी, चचेरा भाई व लड़की की ताई ले गई भगा 

पुलिस को दी शिकायत में एक पिता ने बताया कि वह मतलौडा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। वह दिहाड़ी-मजदूरी का काम करता है। वह तीन बच्चों का पिता है। जिनमें दो बेटियां व एक बेटा है। उसकी 22 वर्षीय बेटी व बेटे की 27 नवंबर को शादी है। लेकिन उसकी बेटी सुबह ही बिना किसी को कुछ बताए घर से चली गई। उसे पूरा शक है कि उसकी बेटी को घर से भगाने में दीपक और उसकी मां नन्ही का हाथ है।

चचेरा भाई रखता था गलत नजर, इसी कारण बोलचाल थी बंद

वहीं, पिता ने बताया कि दीपक रिश्तेदारी में बेटी का भाई लगता है। नन्हीं लडकी की ताई है। उनसे बोलचाल नहीं है। दीपक अक्सर बेटी पर गलत नीयत रखता था, इसी के चलते दोनों परिवारों के बीच बोलचाल नहीं है। देर रात तक मेंहदी समेत अन्य सभी रस्में पूरी की गई। इसके बाद सभी मेहमान व परिजन सो गए थे। सुबह करीब 3 बजे लड़की की मां उठी थी, उसने देखा कि बेटी सो रही थी।

आरोपी समेत उसकी मां नही गायब

इसके बाद सुबह साढ़े 4 बजे पिता हलवाई को सामान देने के लिए उठा। सामान देने के बाद करीब 5 बजे वह घर के भीतर गया। जहां देखा कि बेटी घर में नहीं है। इसके बाद उसकी तलाश की गई। वह नहीं मिली, तो शक होने पर आरोपी नन्ही के घर गए। जहां से वे दोनों भी गायब मिले। जिसके बाद उनका शक, यकीन में बदल गया कि बेटी को चचेरा भाई दीपक ही शादी की नीयत से भगा ले गया है।

रिश्तेदारी में से दूसरी लड़की की शादी उक्त लडके से करवाई जाएगी 

पिता ने बताया कि बारात टोहाना से आ रही है। बरातियों की बेइज्जती न हो, इसलिए उन्हें पूरी बात बता दी। जिसके बाद दोनों परिवारों में सहमति हुई कि दूसरी लड़की से शादी होगी। इसी के चलते आज बारात को रिश्तेदारी में से ही 19 वर्षीय दूसरी लड़की की शादी उक्त लड़के से कर रहे हैं, जिससे उसकी बेटी की शादी होनी थी।

Related posts

मदद के बहाने 2 ठगों ने बदला डेबिट कार्ड और खाते से निकाले 20000, ट्रांसफर किए 74 हजार

The Haryana

लग्जरी कार का कहर:2 बाइक पर सवार 4 डिलीवरी ब्वॉय को मारी टक्कर; चारों की मौके पर ही मौत

The Haryana

सोनीपत में युवक के सिर पर मारी तलवार:गैंगस्टर काला जठेड़ी के गांव में वारदात; बारात में हुई थी कहासुनी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!