The Haryana
कैथल समाचारक्राइमपलवल समाचारपानीपत समाचारवायरलसोनीपत समाचारहरियाणा

पानीपत में तीन यूट्यूबरों ने ब्लैकमेलिंग कर मांगे 50हजार केस दर्ज, न मिलने पर रुकवाया सरकारी काम

(गौरव धीमान) हरियाणा के पानीपत जिले में तीन यूट्यूबरों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग के आरोप। उनके ऊपर सरकारी काम में बाधा डालने और वसूली करने की आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया। मामला गांव बापौली में चल रहे सरकारी काम में धमकी देकर रुपए मांगने का है। जिसकी शिकायत गांव के सरपंच ने पुलिस को दी है।

पैसे की डिमांड पूरी नही की तो धमकी दे रुकवाए काम

पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ बीएनस की धारा 221, 308(2), 351(2), 3(5) के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। आरोप है कि आरोपियों ने पैसे की डिमांड पूरी न करने पर ठेकेदार के मुंशी को धमकी देकर अमृत सरोवर योजना के तहत चलने वाले काम को बंद करा दिया।

पंचायत द्वारा नाले के पानी की निकासी की जा रही थी 

बापौली की महिला सरपंच डिम्पल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब खुदाई का टेंडर हो रखा है। तालाब ओवरफ्लो होने की वजह से गांव की गलियों में जल जमाव हो जाता है। ऐसे में आने जाने में लोगों को परेशानी होती है। पंचायत के द्वारा ठेकेदार को बोलकर गुरुवार को नाले से पानी निकलवाया जा रहा था।

तीनो आरोपियों ने ठेकेदार के मुंशी से मांगे 50 हजार रुपए

दोपहर करीब 12 बजे तीन लोग ठेकेदार के मुंशी के पास पहुंचे और 50 हजार रुपए की मांग करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने पैसे न देने पर धमकी देते हुए काम को बंद करा दिया। आरोपियों ने अपने नाम बलराज बापौली, उमेश त्यागी सनौली और नरेंद्र जांगड़ा है। महिला सरपंच ने पुलिस से तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।

Related posts

सुशील गुप्ता का भाजपा पर कटाक्ष:हरियाणा AAP प्रभारी का ट्वीट- मनोहर लाल सरकार रशियन डांस पर पैसा फूंकने वाली

The Haryana

स्कूलों की नाराजगी: भिवानी शिक्षा बोर्ड के आदेश का निजी स्कूल कर रहे विरोध, बाेले, आठवीं कक्षाओं के लिए सीबीएसई बोर्ड के स्कूल नहीं कराएंगे पंजीकरण

The Haryana

कोरोना की चपेट में आए हरभजन सिंह- पूर्व खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, संपर्क में आए लोगों को जांच करवाने को कहा..

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!