The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमखेत-खलिहानचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपॉजिटिव ख़बरफरीदाबादफरीदाबाद.मनोरंजनमुंबईरेवाड़ी समाचारवायरलसीवनहरियाणाहिमाचल प्रदेश

रेवाड़ी में नाबालिग की पिटाई कर पैरों में गिरा नाक रगड़वाई, वीडियो वायरल किया

( गगन थिंद ) रेवाड़ी में  सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रही है जिसमे कुछ लड़को  ने अनुसूचित जाति के एक नाबालिग को बुरी तरह पीटा। उसे सिगरेट पिलाने की कोशिश की और बुरी तरह मारपीट कर उसे जाति सूचक शब्द बोतले हुए पैरों में गिराकर नाक भी रगड़वाई। इस  घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। परिजनों के पास वीडियो पहुंचा तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। रोहड़ाई थाना पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस पूरे घटना को अंजाम देने वाले युवक भी नाबालिग है।

आपको बता दे कि  रेवाड़ी के रोहड़ाई थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स के मुताबिक, उसका 14 साल का बेटा 12वीं कक्षा में पढ़ता हैं। 24 नवंबर  दोपहर बाद वह गांव में ही अपने दोस्त के पास बुक लेने गया था। रास्ते में उसे चौपाल के पास कुछ युवक मिल गए। उसके बेटे को रोककर आरोपी उसे चौपाल के भीतर ले गए। उसे जबरन सिगरेट पिलाने की कोशिश की। मना किया तो बुरी तरह उसे पीटा गया। हमला करने वाले युवक उसे पापा कहने को भी बोल रहे थे। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसे पैरों में गिराकर जबरन नाक रगड़वाई।

इस पूरे घटनाक्रम में चार युवक शामिल थे। ये चारों युवक भी नाबालिग हैं। करीब 10 मिनट तक आरोपी उसे पीटते रहे। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उसे जाति सूचक शब्द भी कहे और घटना का वीडिया बना लिया। वीडियो में आरोपी उस पर हमला करते हुए साफ नजर आ रहे है। इतना ही नहीं नाक रगड़वाने का भी वीडियो बनाया। साथ ही धमकी दी कि अगर इस घटना को लेकर किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे। जिससे पीड़ित युवक घबरा गया और उसने घर जाने के बाद भी किसी को नहीं बताया।

VIDEO वायरल होने पर पता चला

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि बेटा घर आकर गुमशुम सा हो गया। उसने किसी को कुछ नहीं बताया। शाम को उनके पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसे एक वीडियो दिखाया, जिसमें गांव के कुछ लोग उसके बेटे को पीट रहे थे। उसने जब बेटे से पूछा तो उसने आपबीती सुनाई। पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो में लिखा था-हमसे जो टकराएगा, उसका यही हाल होगा। लेकिन मेरा बेटा तो आरोपियों को जानता तक नहीं है, क्योंकि वह दूसरे मोहल्ले के रहने वाले हैं। मैं मजदूरी करता हूं। घटना का पता चलते ही हमने रोहड़ाई थाना में शिकायत दर्ज कराई।

 SHO बोले-केस दर्ज कर लिया है

रोहड़ाई थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भगत प्रसाद ने बताया कि इस मामले में धारा 115(2), 126(2), 3(5) BNS 3(2)(S) SC/ST ACT के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। इसमें चार युवक नामजद हैं। हालांकि चारों युवक नाबालिग हैं। घटना के पीछे क्या रंजिश रही इसकी जांच की जा रही है।

 

Related posts

मां बनने के बाद क्या देबिना बनर्जी को लगी शराब की आदत? फोटो देखकर लोग पूछ रहे सवाल

The Haryana

पानीपत में 30 हजार रुपए और सोने के जेवरात चोरी, काम पर गया युवक, पत्नी गई थी मायके

The Haryana

हरियाणा में INLD-BSP के बीच गठबंधन, अभय चौटाला बने गठबंधन के नेता; बीएसपी 37, इनेलो 53 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!