The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़नौकरियांपंजाबराजनीतिवायरलसरकारी योजनाएंहरियाणा

CET ग्रुप D की परीक्षा में दो महिला पुलिसकर्मियों ने दोस्ती के लिए दांव पर लगाई नौकरी, दूसरे के स्थान पर परीक्षा देती पकड़ी गई

रीतू के स्थान पर कविता नाम की पुलिस कर्मचारी पकड़ी गई जबकि पूजा के स्थान पर अमरलता नाम की पुलिस PSI पकड़ी गई

गुहला कैथल। (ऋचा धीमान) CET ग्रुप डी की परीक्षा को धांधली से बचाने के लिए सरकार के द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन कुछ लोग परीक्षा में अपनी जगह किसी दूसरे को बिठाकर कहीं ना कहीं सरकार के फैसले को गलत साबित करने पर तुले हुए है इसमें अगर बात करें वो कोई और नहीं दो महिला पुलिस कर्मचारी हैं जिन्होंने गुहला एरिया के दुसेरपुर गांव में बने ग्रुप डी के केंद्र पर दो अन्य महिलाओं की जगह पर परीक्षा देते पकड़ा गया है। रितु नाम की परीक्षार्थी के स्थान पर कुरुक्षेत्र में तैनात महिला कांस्टेबल कविता ग्रुप डी की परीक्षा दे रही थी जबकि इसी केंद्र में पूजा नाम की परीक्षार्थी की जगह PSI अमर लता परीक्षा देती पकड़ी गई। अमर लता की पुलिस विभाग में भिवानी जिले में तैनात है।

दरअसल, रविवार सांयकालीन सत्र के दौरान दुसेरपुर स्थित शारदा पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र में ये महिलाएं किसी दूसरे के स्थान पर पेपर देने पहुंची थी। जब मामले का खुलासा हुआ तो प्रशासन के भी होश फाख्ता हो गए, क्योंकि ये दोनों महिलाएं पुलिस विभाग से जुड़ी हुई थी। बीती रात पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया। इसमें एक प्रोविजनल सब इंस्पेक्टर व एक कांस्टेबल है। कैथल एसपी उपासना ने बताया कि 21 व 22 अक्तूबर को सीईटी ग्रुप डी परीक्षा आयोजित की गई थी। सुपरिटेंडेंट दर्शना देवी की शिकायत अनुसार उनके केंद्र पर 2 परीक्षार्थियों के बायोमेट्रिक मैच नहीं कर रहे हैं। दोनों परीक्षार्थी अपनी परीक्षा संबंधी पहचान नहीं दिखा सके, जो दूसरे कैंडिडेट के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे थे। एक महिला परीक्षार्थी कविता जो ऋतु की जगह परीक्षा दे रही थी। दूसरी कैंडिडेट अमरलता जो पूजा की जगह परीक्षा दे रही थी। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ थाना गुहला में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसआई सुभाष ने बताया कि आरोपी कविता निवासी गांव नीमवाला तथा अमरलता निवासी कलौदा खुर्द जिला जींद को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के दौरान सामने आया कि अमरलता बतौर पीएसआई (प्रोविजनल सब इंसपेक्टर) जिला भिवानी में तैनात है तथा कविता बतौर सिपाही जिला कुरुक्षेत्र में तैनात है। आरोपियों ने कबूल किया कि पूजा व ऋतु उनकी दोस्त हैं और वे अपने दोस्त का पेपर देने पहुंची थी। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

आगामी जांच के लिए पुलिस को मिला कोर्ट से मिला एक दिन का रिमांड

गुहला एस.डी.जे.एम. सचिन यादव की अदालत में दोनों ही आरोपियों को पेश किया गया। जहां पर पुलिस की तरफ से सरकारी वकील व आरोपियों की तरफ से अन्य वकीलों ने अपने-अपने तर्क रखे। जिसे सुनने के पश्चात अदातल द्वारा आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस को एक दिन का रिमांड ग्रांट किया गया।

क्या दोस्ती के लिए दांव पर लगाई नौकरी ?

इस मामले में पुलिस की जांच में आई बात को अगर देखा जाए तो दोनों ही युवतियों ने अपनी दोस्ती निभाने के लिए यह खतरनाक कदम उठाया, क्योंकि दोनों ही पुलिस महकमें में नौकरी पर थी। जिसके चलते ऐसा भी नहीं कहा जा सकता कि दोनों को कानून की जानकारी नहीं थी। लेकिन अगर सूत्रों से प्राप्त जानकारी को आधार माना जाए तो ऐसा भी संभव है कि दोनों ने अपनी अलग-अलग दोस्ती निभाने के लिए इतना बड़ा कदम उठाया क्योंकि अक्सर दया भाव में या दोस्ती निभाने के लिए ऐसा कदम दोस्तों द्वारा उठा दिया जाता है, जबकि दोस्ती में परिणाम क्या हो सकते हैं यह भी कई बार नहीं देखा जाता है। कुल मिलाकर यदि दोनों ही युवतियों ने सिर्फ दोस्ती निभाने के लिए ऐसा किया है तो अब उन्हें व उनके दोस्तों को उठाए गए इस कदम पर खूब मलाल हो रहा होगा। अपनी दोस्ती के चक्कर में उन्हें इतनी बड़ी सजा भी भुगतनी पड़ सकती है यह शायद उन्होंने कभी सोचा भी न हो।

उपासना, SP कैथल

कैथल एसपी उपासना सिंह ने बताया कि हमारे पास सेंटर सुपरिंटेंडेंट की तरफ से शिकायत आई है और जिस पर FIR कर ली गई है इसमें दो महिला परीक्षार्थियों की जगह दो महिला पुलिस कर्मचारी परीक्षा देती पकड़ी गई है जिसमे रितु की जगह कविता जो कुरुक्षेत्र में कांस्टेबल है पकड़ी गई जबकि पूजा नाम की परीक्षार्थी की जगह है अमर लता जो की भिवानी जिले में पुलिस विभाग में PSI के पद पर तैनात है।

Related posts

स्कूलों को जल्द से जल्द खोले सरकार – प्रदीप कसान

The Haryana

यूक्रेन से अब तक 1014 विद्यार्थी वापस लौटे, 123 फंसे, 59 से नहीं हो रहा संपर्क

The Haryana

नारनौल में 5 दुकान और एक घर में चोरी:हजारों की नकदी और कीमती सामान गायब; टूटा मिला ताला

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!