The Haryana
करनाल समाचारचुनाव 2024भिवानी समाचारयमुनानगर समाचारराजनीतिवायरलहरियाणा

हरियाणा चुनाव में दुष्यंत चौटाला-चंद्रशेखर के 82 उम्मीदवारों की जमानत जब्त, टॉप पर AAP, जानिए अन्य दलों का हाल हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन दलों का हाल

हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन दलों का हाल खराब रहा जो सत्ता की चाबी अपने पास आने के दावे कर रहे थे. जेजेपी और एएसपी गठबंधन के दुष्यंत चौटाला समेत 82 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. इस मामले में टॉप पर रही आम आदमी पार्टी. जानिए बाकी दलों का हाल , हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद चर्चा अब उन दलों के प्रदर्शन की भी हो रही है जो मतगणना शुरू होने तक सत्ता की चाबी अपने ही हाथ होने के दावे कर रहे थे. ये कह रहे थे कि हरियाणा में हमारे बिना सरकार नहीं बनेगी. हरियाणा चुनाव नतीजों के बाद आंकड़ों के आइने में ऐसे दल कहां ठहरते हैं जो सूबे की सियासत में तीसरा कोण बनने के दावे कर रहे थे

 हरियाणा विधानसभा चुनाव में पूर्व उपमुख्यमंत्री व जजपा नेता दुष्यंत चौटाला सहित 700 से अधिक प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। इसमें आप के 85, जजपा-एएसपी के 82, इनेलो-बसपा के 72 और 443 निर्दलीय प्रत्याशियों सहित अन्य पार्टियों के उम्मीदवार शामिल हैं। जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में कुल 1,159 उम्मीदवारों में 900 से अधिक प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई थी। इस बार चुनावी रण में कुल 1,031 उम्मीदवार थे, जिनमें 101 महिला और 930 पुरुष उम्मीदवार थे। इनमें 462 निर्दलीय उम्मीदवार थे। इनमें 421 पुरुष और 41 महिला प्रत्याशी शामिल थे।

90 सीटों पर प्रत्याशी उतारने वाली आम आदमी पार्टी में सबसे ज्यादा वोट पाने वाले जगाधरी सीट से आदर्शपाल हैं, उन्हें 48,813 वोट मिले। जबकि पिछले चुनाव में 46 सीटों पर लड़ी आप के ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत नहीं बची थी। वहीं, 84 सीट पर गठबंधन में एएसपी के साथ उतरी जजपा में सबसे ज्यादा 35,261 वोट डबवाली सीट से पार्टी महासचिव दिग्विजय चौटाला को मिले। जबकि बसपा के साथ 85 सीटों पर उतरे इनेलो में सबसे ज्यादा 62,865 वोट ऐलनाबाद सीट से पार्टी के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने पाए।

राज्य में 52,626 मतदाताओं को कोई नेता नहीं पसंद
राज्य में 52,626 मतदाताओं को कोई पार्टी या नेता पसंद नहीं है। 90 विधानसभा सीटों पर 52,626 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है। इसमें सबसे ज्यादा बादशाहपुर सीट पर 1,803 और सिरसा सीट पर कुल 115 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। 9 सीटों पर 1 से 2 हजार के बीच, 31 सीटों पर 1 हजार से 500 के बीच और अन्य सीटों पर 500 से नीचे लोगों ने नोटा को चुना। राज्य के कुल 2,03,54,350 मतदाताओं में 13,89,776 मतदाताओं ने मतदान किया था। यह कुल मतदान का .38 प्रतिशत है। 2019 के विधानसभा चुनाव में कुल 53,613 और 2014 के विधानसभा चुनाव में 65,270 हजार लोगों ने नोटा का बटन दबाया।

Related posts

मामा-मौसी ने की धोखाधड़ी, पटवारी-नंबरदार के साथ मिलकर बिना इंतकाल के अपने नाम करवा ली प्रॉपटी, केस दर्ज

The Haryana

सामाजिक संस्थाएं रैडक्रॉस के साथ हाथ से हाथ मिलाकर जन सेवा का कार्य करें : डॉ. मुकेश अग्रवाल

The Haryana

हरियाणा चुनाव 2024: कब आ सकती है BJP की पहली लिस्ट, मौजूदा MLAs के कटेंगे टिकट?

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!