3 जुलाई को जयपुर में सम्पन्न हुई युवा कबड्ड़ी सीरीज में पाई की खिलाड़ियों ने पहला स्थान प्राप्त किया व इनाम स्वरूप 20 लाख रुपए जीते। खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए भी अलग से 5 लाख की धनराशी इनाम स्वरुप दी गई
गांव पाई के राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में खेल सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल प्रिंसिपल सतीश कुमार, दिलबाग डी पी, अनिल ढुल व सीनियर खिलाड़ियों ने मिलकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्व: कोच राजबीर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करके की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांव पाई के उन सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करने था जिन्होंने 3 जुलाई को जयपुर में सम्पन्न हुई युवा कबड्ड़ी सीरीज में पहला स्थान प्राप्त किया व 20 लाख रुपए इनाम स्वरूप जीते। इसके अलावा 5 लाख रुपए व्यक्तिगत स्कोर के लिए भी मिले। कार्यक्रम में राजेंद्र ढुल, नरेश प्रधान, सर्व मंगलम कामना ट्रस्ट की टीम, गांव के गणमान्य व्यक्ति व स्कूल स्टाफ जितने वाले खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए पहुँचें। सभी ने खिलाड़ियों को बधाई दी व खेलों में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दिलबाग डी पी ने जानकारी देते हुआ बताया कि गांव पाई की खिलाड़ी जयपुर में खेली गई खेल सीरीज में मुरथल मैगनेट टीम के नाम से खेली व हर राउंड में पहला स्थान प्राप्त करते हुए अव्वल रही व गांव का नाम रोशन किया। राजेन्द्र ढुल, नरेश प्रधान, नरेश वकील ने मंच के माध्यम से सभी खिलाड़ियों व गांववासियों को बधाई दी। अंत में सभी ने ट्रॉफी के साथ यादगार फ़ोटो ली व खिलाड़ियों का तन, मन, धन से सहयोग करने का वायदा किया। इस मौके पर हरियाणा पुलिस से बलकार ढुल, सुरेंद्र ढुल, नरेश कोच, कश्मीरी, संदीप कोच, राजू आढ़ती, दिलबाग, रामू फौजी, मास्टर सतबीर, भोपाल, विरेन्द्र, सुचिता ढुल, सीनियर खिलाडी, सर्व मंगलम कामना ट्रस्ट के सदस्यगण व गांव पाई के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।