The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

गृह मंत्री के जनता दरबार मे :रेवाड़ी से आई महिला सरपंच बोली- भतीजे की उसकी पत्नी ने हत्या कराई, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का जनता दरबार चल रहा है। गृह मंत्री अंबाला कैंट के PWD रेस्ट हाउस में प्रदेशभर से पहुंचे फरियादियों की शिकायतें सुन रहे हैं। साथ ही तुरंत संबंधित अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं।

 

रेवाड़ी की सरपंच ने गृह मंत्री को सौंपी शिकायत

रेवाड़ी से आई महिला सरपंच ने बताया कि उसके भतीजे का मर्डर किया गया था। भतीजे का मर्डर कराने की पीछे उसकी पत्नी ही थी। अवैध संबंध के चलते उसने पति को मरवा दिया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने SP को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

गांव में नशे का कारोबार फैलने की शिकायत

कैथल के गुहला चीका निवासी पुलिस मुलाजिम में गृह मंत्री अनिल विज को दी शिकायत में आरोप लगाए कि गांव में नशे का कारोबार फैल रहा है। युवा पीढ़ी नशे की लत में फंस रही है, लेकिन पुलिस का इस पर कोई ध्यान नहीं है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री ने तुरंत SP को कॉल लगाई। शिकायत की कापी वॉट्सऐप पर भेज कर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बहन की मौत मामले में कार्रवाई नहीं करने की शिकायत

उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर से आए युवक ने बताया कि उसकी बहन की पलवल के गांव सोलह में शादी हुई थी। ससुराल वाले दहेज के लिए उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। यही नहीं उसकी बहन के पति, सास, ससुर ने उसकी हत्या करके शव फंदे पर टांग दिया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि मामले में SP-DSP सब मिले हुए हैं। ढाई साल से मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। गृहमंत्री अनिल विज ने SIT गठित करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

करनाल की महिला ने DSP पर आरोप लगाए

करनाल DSP सुरेश कुमार पर महिला ने आरोप लगाया कि उसके पिता की बुलेट बाइक अधिकारी ने कब्जा रखी है। पिछले 9 साल से वे उनकी बाइक नहीं लौटा रहे। कई बार गुहार लगाने के बाद भी उन पर कार्रवाई नहीं की गई। वहीं अधिकारी ने गृह मंत्री को बताया कि उन्होंने बुलेट बाइक महिला के पिता से 95 हजार में खरीदी थी। हालांकि वे इसे अभी तक अपने नाम नहीं करा पाए, लेकिन उनके पास इस खरीद का ऐफिडेविट भी है। गृह मंत्री अनिल विज के कहने के बाद DSP ने बुलेट लौटाने का आश्वासन दिया।

रोहतक की रेनू के पुलिस पर गंभीर आरोप

जनता दरबार में रोहतक से आई रेनू ने बताया कि 17 मई 2021 को उसके पिता की सिर में चोट मारकर हत्या कर दी गई थी। वे डेढ़ साल तक कोमा में रहे और नवंबर 2022 में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई, लेकिन पुलिस इसे सिर में बल्ली लगने से लगी चोट के कारण मौत बता रही है। गृहमंत्री ने पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद रोहतक SP से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है। साथ ही SIT गठित करके जांच करने के निर्देश दिए।

सुसाइड मामले में कार्रवाई नहीं करने की शिकायत

शाहाबाद से आई महिला ने गृह मंत्री को बताया कि उसके पति ने सुसाइड कर लिया था, लेकिन पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उसके पति ने एक कार लेकर 3.50 लाख रुपए आरोपी को दे दिए थे, लेकिन कोविड-19 के कारण बकाया नहीं दे पाए। इसलिए आरोपी पति को प्रताड़ित करने लगे।

तंग आकर पति ने सुसाइड करके आरोपियों के नाम सुसाइड नोट में लिखे थे। पुलिस ने सुसाइड नोट भी कब्जे में ले लिया था, लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसमें CIA में तैनात पुलिस कर्मचारी भी शामिल हैं। गृहमंत्री ने SP को शिकायत भेजकर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

पलवल से आई महिला की पहली फरियाद

जनता दरबार में पहली शिकायत पलवल से आई। महिला ने बताया कि फरीदाबाद में धोखाधड़ी करके उसकी किडनी निकाल ली गई। अब पता चला है कि ब्लड रिलेशन के अलावा कोई किडनी ट्रांसप्लांट नहीं करा सकता, लेकिन आरोपी विकास ने चेहरा उसका और नाम अपनी बीवी का रखा था।

महिला ने बताया कि 2022 में फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट कराया था। डॉक्टरों ने मिलीभगत करके मात्र 15 दिन में ऑपरेशन कर दिया। महिला की मुलाकात आरोपी से फेसबुक पर हुई थी। आरोपी ने करीब डेढ़ साल तक उसे अपने घर में रखा।

महिला की शिकायत पर तुंरत एक्शन लेते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कमिश्नर को कॉल करके मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि अस्पताल व आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। इसके लिए गृहमंत्री ने एक कमेटी गठित करके जांच करने के निर्देश दिए हैं। मामले में DC की अध्यक्षता में DSP, ADC और ‌‌CMO की एक कमेटी गठित की गई है।

Related posts

शराब पीकर कहासुनी होने पर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, पुलिस के सामने मांगी माफी

The Haryana

एक शख्स ने पत्नी को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा : गंभीर रूप से घायल महिला रोहतक PGIMS में भर्ती

The Haryana

विवाहिता 11 साल के बेटे के साथ लापता- खरीदारी करने निकली थी; तांत्रिक पर भगा ले जाने का शक, आरोपी का मोबाइल भी बंद

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!