The Haryana
All Newsपानीपत समाचारहरियाणाहादसा

शादी समारोह में डीजे पर साथी ने करना चाह हवाई फायर, बदमाश को लगी गोली हुई पासू के आर-पार

हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना कस्बे में खुशी का माहौल एकदम गमों में बदल गया। जहां एक शादी समारोह में डीजे पर हर्ष फायरिंग के दौरान एक गोली डांस कर रहे दूसरे युवक की पासू में जा लगी। गोली युवक की पासू से आर-पार हो गई। घायल अवस्था में युवक को तुरंत नजदीकी एनसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं, मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर इसराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक खुद भी आदतन अपराधी था। वह हत्या समेत कई मामलों में विचाराधीन था। हालंकि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि यह हादसा है या फिर रंजिशन हत्या है।

पिस्तौल लोड कर हवा तक नहीं पहुंचा हाथ, सामने ही चल गई गोली

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया कि समालखा के बुडशाम गांव से लड़के की शादी पंजाब निवासी युवती के साथ हुई थी। शादी की रिश्पेशन पार्टी इसराना के एक होटल में आयोजित की गई थी। इस पार्टी में सिवाह का रहने वाला बदमाश अरविंद उर्फ सोनू उर्फ तोता निवासी सिवाह भी शामिल हुआ था। वह लड़का पक्ष की ओर से शामिल हुआ था। अरविंद के साथ उसके और भी साथी पार्टी में आए थे।

जहां डीजे बज रहा था। डीजे पर नाचने वाले अधिकांश युवक शराब का भी सेवन कर रहे थे। इसी बीच अरविंद के दोस्त दीपक पुत्र चंद्रभान ने अपने किसी तीसरे साथी की पिस्तौल ली। वह पिस्तौल से हवाई फायर करने के लिए पिस्तौल को लोड करने लगा। इसी बीच हाथ ऊपर होते-होते गोली सामने ही चल गई। गोली सामने खड़े बदमाश अरविंद उर्फ तोता के पासू में जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।

वारदात के बाद आरोपी हुआ था फरार, कुछ देर बाद खुद आया सामने

जैसे ही गोली अरविंद को लगी, वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसी अफरा-तफरा का फायदा उठाते हुए आरोपी दीपक मौके से फरार हो गया। मगर वारदात के करीब 1 घंटा बाद आरोपी खुद एनसी मेडिकल कॉलेज पहुंचा और पुलिस के सामने घटना का कुबूलनामा करते हुए आत्मसंपर्ण किया।

Related posts

रेवाड़ी में नाबालिग से दुष्कर्म:कोचिंग सेंटर ड्रॉप करने की बात कहकर ले गया होटल

The Haryana

अगर आपके पास है ये 2 रुपये का सिक्का! तो आप कमा सकते है पूरे 5 लाख, जानिए कैसे

The Haryana

कैथल के 8 युवक डिपोर्ट, लड़ाई झगड़े के केस में था भगोड़ा, पुलिस ने गिरफ्तार कर किया कोर्ट में पेश

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!