The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारक्राइमहरियाणा

अंबाला में वारदात: दिनदहाडे़ कार सवार दो युवकों को गोलियों से भूना, एक युवक की मौत, लगीं 17 गोलियां

हरियाणा के अंबाला में अंबाला-जगाधरी हाईवे स्थित डीएवी रीवर साइड स्कूल के पास बदमाशों ने कार में सवार दो युवकों पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए छावनी के नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद गांव खेलन निवासी मोहित राणा को मृत घोषित कर दिया।

वहीं घायल छावनी निवासी विशाल भोला की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। बताया जाता है कि यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वारदात के दौरान हाईवे पर जाम लग गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामला दो ग्रुपों की आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार अंबाला-जगाधरी हाईवे स्थित डीएवी रीवर साइड स्कूल के सामने करधान मोड़ पर रोड क्रॉस करने के लिए एक वर्ना कार रुकी थी। इसी बीच एक सफेद रंग की कार में सवार बदमाशों ने वर्ना कार में सवार युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।

फायरिंग की वारदात के बाद वहां दहशत का माहौल पैदा हो गया। कार सवार गंभीर रूप से घायल दोनों युवक तड़पने लगे। एक युवक घायल अवस्था में कार से निकलकर सड़क पर गिर गया। इस दौरान राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को गाड़ी की छत से लेकर अगले शीशे के बोनट के ऊपर गोलियों के खोल पड़े मिले।

वहीं चौक के पास दुकान में लगे सीसीटीवी में यह वारदात कैद हो गई। जांच एजेंसियों ने फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि वारदात के समय मोहित राणा और भोला छावनी से गांव करधान की तरफ जा रहे थे। वे करधान के मोड़ पर पहुंचे तो पहले से पीछा करते आ रहे बदमाशों ने घेरकर उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

मृतक को लगीं 17 गोलियां
सीआईए-2 इंचार्ज विजेंद्र ने बताया कि खेलन गांव निवासी मोहित राणा के शरीर पर करीब 17 गोलियां लगी हैं। उसके साथी भोला को भी कई गोलियां लगी हैं। उसे पीजीआई रेफर किया गया है। कारण सही पता नहीं चला कि भोला को कितनी गोली लगी है। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

मृतक के परिजनों ने किया हंगामा
मोहित राणा की मौत की खबर पाकर छावनी के नागरिक अस्पताल पहुंचे परिजनों ने हंगामा किया। इस दौरान वे बिना पोस्टमार्टम कराए शव घर ले जाने लगे। पुलिस व अन्य साथियों द्वारा समझाने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया।

दो ग्रुपों की आपसी रंजिश से जुड़ा है मामला
अंबाला में दिनदहाड़े फायरिंग और एक युवक की हत्या का प्रकरण दो ग्रुपों के बीच लंबे समय से चल रही आपसी रंजिश से जुड़ा है। पुलिस ने अभी पूरे मामले का खुलासा नहीं किया है। हालांकि इस वारदात को अंजाम देने वाले एक ग्रुप का नाम सामने आ चुका है, लेकिन अधिकारिक रुप से पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है।

पांच टीमें गठित की : एसपी
एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि गोलीकांड मामले की जांच के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। टीमें जांच कर रही हैं। मृतक मोहित और विशाल पर पहले भी मुकदमा दर्ज है। मामला पुरानी रंजिश व लेनदेन का लगता है। मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

मोहित का लगा था अमरीका का वीजा
मृतक मोहित राणा के भाई सुभाष उर्फ मोनू ने बताया कि उसके भाई का अमरीका का वीजा लगा था। जल्द ही वह अमरीका जाने वाला था। गुरुवार को वह अपने दोस्त के साथ काम से अंबाला गया था। इस दौरान यह वारदात हो गई। वहीं पुलिस ने मोनू की शिकायत पर पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Related posts

पंजाब चुनाव को लेकर पंजाब बार्डर से लगते नाकों पर निगरानी, पुलिस अलर्ट

The Haryana

2025 में आ सकती सलमान खान की 2 फिल्मे, प्रूफ करेंगे- क्या होता है ‘असली ब्रांड’?

The Haryana

बुसान में दाे मकानाें से जेवरात और साढ़े 26 किलो देशी घी ले गए चोर; मामला दर्ज कर जांच शुरू

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!