The Haryana
All Newsक्राइमरोहतक समाचारहरियाणा

रोहतक में वारदात- एकता कॉलोनी में युवक की हत्या कर सीवर में डाला शव, गले में बंधा है तार, सिर में चोट के निशान

हरियाणा के रोहतक शहर की एकता कॉलोनी में काली माता मंदिर के नजदीक नई सीवर में किसी ने एक युवक की हत्या करके शव डाल दिया। शव की हालत देखकर लग रहा है हत्या दो दिन पहले की गई, लेकिन मृतक की शनाख्त नहीं हो सकी है। शिवाजी कॉलोनी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

शहर की एकता कॉलोनी में आउटर के अंदर नई सीवरेज लाइन दबाई गई है, जिसे अभी चालू नहीं किया गया है। सोमवार को जब कर्मचारी लाइन की जांच करने पहुंचे तो सीवर के अंदर से बदबू आ रही थी। शक के आधार पर सीवर का ढक्कन खोलकर देखा तो गत्ता दिखाई दिया। गत्ता हटाने पर एक 37 वर्षीय युवक का शव मिला।

मामले की सूचना पाकर शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह, सब इंस्पेक्टर सुरेश आंतिल व एफएसएल एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंचे। शव को बाहर निकला। मृतक के गले में तार बंधा हुआ था। साथ ही सिर पर चोटों के निशान थे। इतना ही नहीं, उसकी घुटनों के ऊपर से पैंट फटी थी। लग रहा था किसी ने पहले उसकी हत्या की, इसके बाद घसीट कर सीवर के अंदर डाल दिया। ऊपर से ढक्कन लगा दिया।

पांच दिन पहले की हत्या, शनाख्त नहीं हो सकी

पुलिस का अनुमान है कि शव की हालत देखकर लग रहा है कि हत्या पांच दिन पहले की गई है। आसपास के लोगों को शव की शनाख्त के लिए बुलाया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। मृतक प्रवासी श्रमिक लग रहा है।

मृतक की शनाख्त नहीं हो सकी है। अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं, ताकि मृतक की शनाख्त हो सके। इसके बाद ही वारदात का खुलासा हो सकेगा। – इंस्पेक्टर शमशेर सिंह, थाना प्रभारी शिवाजी कॉलोनी

Related posts

भाई को Video भेज बोला-मैं जहर खा रहा हूं- कंपनी के ठेकेदार, मुंशी और पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का केस दर्ज

The Haryana

हरियाणा BJP नेता बॉक्सर विजेंदर ने चौंकाया:कांग्रेस से चुनाव लड़ने पर विनेश फोगाट का समर्थन, बोले-मेरी शुभकामनाएं उनके साथ

The Haryana

हरियाणा में नगर निकाय चुनाव मार्च में होंगे, 8 फरवरी के बाद जारी होगा चुनाव शेड्यूल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!