The Haryana
चरखी दादरी समाचारचुनाव 2024महेंद्रगढ़ समाचारराजनीतिरेवाड़ी समाचारवायरलहरियाणा

हरियाणा में निर्दलीय MLA का BJP को समर्थन, बोले- लोगों ने सरकार संग रहने को कहा, किसानों को लाठियां मारीं तो इस्तीफा जेब में

(गौरव धीमान),हरियाणा में सोनीपत की गन्नौर सीट से निर्दलीय चुनाव जीते विधायक देवेंद्र कादियान ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसे लेकर उन्होंने बुधवार को गन्नौर में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई।

इसमें समर्थकों से राय जानी, तो अधिकतर ने सरकार के साथ जाने की बात कही। देवेंद्र ने कहा कि अभी उनकी भाजपा के किसी नेता से बात नहीं हुई है। अब समर्थकों ने कहा है तो वह भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली से बात करेंगे। इसके लिए वह दिल्ली जाएंगे, और भाजपा को समर्थन देंगे।

जेब में इस्तीफा तैयार रखेंगे देवेंद्र कादियान ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन पर भरोसा जताया है। अब वह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने बैठक में लोगों से राय जानी कि अब उनका राजनीति में अगला कदम क्या होना चाहिए? इस पर लोगों ने हाथ खड़े कर कहा कि उन्हें सरकार के साथ जाना चाहिए। इससे क्षेत्र में विकास के द्वार खुलेंगे।

इसके बाद देवेंद्र कादियान ने ऐलान किया कि वह भाजपा को समर्थन देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों, कर्मियों या किसी वर्ग के लोगों पर सरकार की ओर से जुल्म या पहले की तरह लाठियां बरसाई गईं तो वह अपना समर्थन तुरंत वापस ले लेंगे। वह अपनी जेब में इस्तीफा तैयार रखेंगे।

सफाई के लिए 2 मशीनें देने का ऐलान देवेंद्र कादियान ने बुधवार को गन्नौर के चिराग गार्डन में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई थी। चुनाव से पहले उन्होंने समर्थकों से कहा था कि रिजल्ट के अगले दिन यहां एकत्रित होंगे। यहां उन्होंने अपने वादे के अनुसार सफाई के कार्य के लिए 2 मशीनें देने का ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि देवा फाउंडेशन की ओर से 90 लाख रुपए कीमत की ये मशीनें लोगों को समर्पित की जाएंगी। एक मशीन आज शाम तक आने की उम्मीद है। जल्द ही इनके फोटो-वीडियो वह जनता से शेयर करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया था, लेकिन अब वह लोगों के कहने पर भाजपा का साथ देंगे। कल से शहर की सड़कों पर सफाई के लिए एक ऑटोमैटिक मशीन आएगी।

35209 वोट से जीते देवेंद्र देवेंद्र कादियान ने गन्नौर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप शर्मा को मात दी है। देवेंद्र को सीट पर कुल 77248 वोट मिले। वहीं, कुलदीप शर्मा 42039 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे। इस तरह देवेंद्र ने 35209 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी की हरियाणा में रैली: बागड़ बेल्ट की 23 विधानसभाओं पर ध्यान केंद्रित

The Haryana

पावर हाउस में भयंकर आग,132kv बिजली घर में ट्रांसफार्मर में हुए धमाके से लाईट गुल

The Haryana

विदेश भेजने के नाम पर रुपए ठगने वाली साध्वी को रिमांड के बाद कोर्ट में पेश की गई

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!