The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबराजनीतिरूस-यूक्रेनहरियाणा

गोली लगे भारतीय ने मांगी मदद, कहा- मौत के बाद विमान भेजने का कोई फायदा नहीं होगा

रूस के हमले के बाद यूक्रेन में हालात गंभीर हो गए हैं। यहां कई भारतीय नागरिक भी फंस गए थे। इन्हें निकालने का अभियान चलाया जा रहा है और कई को निकाल भी लिया गया है। लेकिन, अभी भी कुछ लोग यहां फंसे हुए हैं और उन्हें किसी से मदद भी नहीं मिल पा रही है।

ऐसे ही एक भारतीय नागरिक हैं हरजोत सिंह। हरजोत के साथ समस्याएं अधिक हैं क्योंकि वह यहां गोलीबारी का शिकार हो गए थे और बुरी तरह घायल हो गदए थे। उनका यूक्रेन की राजधानी कीव के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्होंने एक वीडियो संदेश में भारतीय दूतावास की ओर से कोई मदद न मिलने की बात कही है। हरजोत सिंह ने कहा, ‘मैं भारतीय दूतावास से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं, रोज वह कहते हैं कि कुछ करेंगे, लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिल पाई है।’

27 फरवरी को गोलियों का शिकार हुए थे हरजोत, दो मार्च आया था होश

हरजोत सिंह ने बताया कि वह गोलीबारी का शिकार 27 फरवरी को हुए थे। उन्होंने कहा कि हम तीन लोग एक कैब में थे और अपने तीसरे चेकप्वाइंट की ओर जा रहे थे। यहां पहुंचने पर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए हमें वापस लौटने के लिए कह दिया गया।

उन्होंने आगे कहा कि चेकप्वाइंट से वापस लौटते समय हम पर कई गोलियां चलाई गईं। मुझे गोलियां लगीं और मैं बेहोश हो गया और इसके बाद मुझे दो तारीख को अस्पताल में होश आया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मैं 3-4 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा था। मेरा काफी खून बह गया था। अब मेरी तबीयत पहले से काफी अच्छी है।

हरजोत सिंह ने कहा, ‘मौत के बाद अगर आप चार्टर्ड विमान भी भेज देंगे को उसका कोई फायदा नहीं होगा। भगवान ने मुझे दूसरा मौका दिया है और मैं इसे जीना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने दूतावास से अनुरोध किया है कि मुझे यहां से निकाला जाए, मुझे व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, दस्तावेजों के काम में मेरी मदद की जाए।’

Related posts

स्मगलर से पकड़ी ड्रग्स 11 हजार ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद बड़ी खेप के साथ काबू किया डिब्बे पर लिखा- नॉट टू बी सोल्ड

The Haryana

भूतपूर्व विद्यार्थी मंच द्वारा किया गया सम्मान समारोह का आयोजन

The Haryana

सोनीपत में बड़ा हादसा, महिला सहित 3 लोगों की मौत, खड़े ट्रक में घुसी कार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!