The Haryana
All Newsहरियाणा

पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर मिलेगी देश में चल रहे मेट्रो कार्य की जानकारी…

बहादुरगढ़ | डीएमआरसी अपनी हर नई तकनीक और कार्यशैली को प्रदर्शित करती है। डीएमआरसी दिल्ली में पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर संग्रहालय बना है। इसकी स्थापना वर्ष 2009 में की गई थी। मेट्रो स्टेशन पर बने संग्रहालय में मेट्रो के बनने से लेकर अब तक अलग-अलग मेट्रो पैनल, मॉडल की फोटो गैलरी और तमाम जानकारी प्रदर्शित की गई है। इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए अब इस संग्रहालय में 8 कोचों वाली ट्रेन के मॉडल को प्रदर्शित किया है। इसके साथ ही डीएमआरसी ने एक ओरिजिनल पैंटोग्राफ भी लगाया गया है। इसमें पूरे देश में चल रहे मेट्रो कार्य की जानकारी दी गई है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर बने इस मेट्रो संग्रहालय में स्कूल-कॉलेज विद्यार्थियों के साथ-साथ सैलानी आते हैं। सालाना 10 हजार के करीब छात्र संग्रहालय को देखने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में अब यहां पैंटोग्राफ लगाए गए हैं। पैंटोग्राफ ट्रेन की छत पर लगने वाले उपकरण होते हैं, जिसका इस्तेमाल ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन वायर ओएचई से पावर लेने के लिए किया जाता है। संग्रहालय में रखे ओरिजिनल पैंटोग्राफ को आम लोग भी देख सकते हैं।

मेट्रो संग्रहालय लोगों की सुविधा के लिए किया जा रहा प्रदर्शित
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक ने बताया कि मेट्रो ट्रेनों में इस्तेमाल होने वाले पैंटोग्राफ के चित्र के साथ-साथ उसकी जानकारी देने वाला एक बोर्ड भी प्रदर्शित किया है। इस समय देश के सभी प्रमुख शहरों में मेट्रो सिस्टम चल रहे हैं। देश में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार को दर्शाने वाले दिल्ली मेट्रो सहित विभिन्न मेट्रो ट्रेनों के 8 कोचों वाले मॉडल को भी संग्रहालय में प्रदर्शित किया है।

संग्रहालय में जानकारी मिलेगी कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान भारत में मेट्रो नेटवर्क कितना तेजी से प्रगति हुआ है। डीएमआरसी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते आ रही परेशानियों के बावजूद मेट्रो का विस्तार हो रहा है। दिल्ली के इस मेट्रो संग्रहालय में लगातार जानकारी जोड़ी जा रही है। आम लोगों के लिए प्रदर्शित किया जा रहा है।

Related posts

UG/PG कोर्स में लागू होगी नई शिक्षा नीति: 2 साल की पढ़ाई के बाद डिप्लोमा तथा 3 साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद डिग्री

The Haryana

यूक्रेन के 10 शहरों से भारतीय स्टूडेंट्स :छात्रों को निकालने आज रात एअर इंडिया 2 फ्लाइट भेजेगा; खर्च भारत सरकार उठाएगी

The Haryana

हरियाणा में किसानों का ट्रैक्टर मार्च, BJP अध्यक्ष ने MSP की गारंटी की मांग की; विज ने ट्रेन न रोकने की अपील की

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!