The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारराजनीति

कैथल पहुंचे इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला:बोले- राम रहीम की फरलो से भाजपा को नहीं होगा फायदा

हरियाणा के कैथल में पहुंचे इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी में सत्ता पक्ष के खिलाफ और पंजाब में हम अकाली दल के लिए प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा राम रहीम की फरलो का भारतीय जनता पार्टी को पंजाब में कोई फायदा होने वाले नहीं हैं। अगर जेल में बंद सभी अपराधियों को छोड़ दिया जाए तो क्या इससे कोई फायदा होता है। उल्टा इससे लोगों में नाराजगी बढ़ती है।

उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज इस देश का हर नागरिक चाहे वह किसी भी जाति धर्म या व्यवसाय से जुड़ा हो वह इस लुटेरी भाजपा सरकार से नाराज है, परेशान है। लोगों ने अपना मन बना लिया है कि आने वाले चुनाव में भाजपा का सुपड़ा साफ करना है।

सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हैं लोग

रजिस्ट्री घोटाले पर बोलते हुए ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि यह लोग सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हैं। इसलिए लोगों का आज उनसे मन बुझ गया है। राजनीति में बदलाव आते रहते हैं और लोग एक दल को छोड़कर दूसरे दल में जाते है। जब उनकी इच्छाएं पूरी नहीं होती तो उस दल को छोड़कर फिर से भाग जाते हैं।

भाजपा और जजपा गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनके चुने हुए प्रतिनिधि दिन प्रतिदिन छोड़कर भाग रहे हैं। आज इनकी हालत यह है कि मुख्यमंत्री को भी उसके क्षेत्र में लोग हेलिकॉप्टर से उतरने नहीं देते हैं। इनके चुने हुए प्रतिनिधि अपने हलकों में भी नहीं जा सकते हैं।

इनेलो छोड़कर ही जेजेपी में गए दगाबाज

उन्होंने कहा कि जेजेपी में लोग इनेलो को छोड़कर ही तो आए हैं। इसलिए जो दगाबाज और धोखेबाज लोग हैं, उन्हें हम इनेलो में शामिल नहीं करेंगे। ओम प्रकाश चौटाला ने स्पष्ट किया कि ऐसा कभी नहीं होगा कि इनेलो को हम किसी दूसरी पार्टी में विलय करें।

Related posts

हिमाचल में ED की रेड: कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर रेड, कांगड़ा-ऊना में कई जगह पहुंची टीम, 200 अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे

The Haryana

फतेहाबाद के टोहाना में होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म; 3 दोषियों को 20-20 कैद और जुर्माना भी लगाया

The Haryana

फर्जी तरीके से कराए गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन:झज्जर के शख्स ने कभी नहीं खरीदी कोई कार; रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी में 7 गाड़ियां उसके नाम मिलीं

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!