नूंह में शाम 6:00 बजे से सोमवार शाम 6:00 तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. यानी 21 जुलाई से 22 जुलाई तक इंटरनेट सेवाओं पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. दरअसल, ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेंगी. क्योंकि बीते साल 31 को नूह के दंगों में 7 लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में इस बार प्रशासन अर्लट मोड पर है. वहीं विजय प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक नूंह ने 22 जुलाई 2024 को जिला नूंह में होने वाली ब्रजमण्ड़ल जलाभिषेक यात्रा के दौरान नूंह पुलिस ने भारी वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाईजरी जारी कि हैं. इस दौरान भारी वाहन चालक नूंह पुलिस की एडवाईजरी का पालन कर अपनी यात्रा को आसान/सुगम बना सकते हैं.
- अलवर से सोहना/गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहन फिरोजपुर झिरका के अम्बेडकर चौक से मुम्बई एक्सप्रेस-वे से वायां के.एम.पी. रेवासन होते हुए सोहना/गुरुग्राम जाएं.
- जिन भारी वाहनों को सोहना/गुरुग्राम से अलवर की तरफ जाना हैं वो वाहन चालक वायां के.एम.पी. रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएं.
- जिन भारी वाहनों को तावडू से अलवर की तरफ जाना हैं वो भारी वाहन चालक वायां के.एम.पी. रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएं.
- जिन भारी वाहनों को पलवल, होडल व अलीगढ़ से अलवर जाना हैं वो भारी वाहन चालक वायां के.एम.पी. होते हुए मुम्बई एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएं.
- जिन भारी वाहनों को पलवल, होडल व अलीगढ़ से नूंह जाना हैं वो भारी वाहन चालक ब्रजमण्ड़ल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने के उपरांत ही नूंह आएं.
- जिन भारी वाहनों को जयपुर से नूंह आना हैं वो भारी वाहन चालक वायां मुम्बई एक्सप्रेस-वे से के.एम.पी. रेवासन होते हुए ब्रजमण्ड़ल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने के के उपरांत ही नूंह आएं.
- जिन भारी वाहनों को पुन्हाना से नूंह आना हैं वो भारी वाहन चालक ब्रजमण्ड़ल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने के उपरांत ही नूंह आएं. जिन भारी वाहनों को गुरुग्राम से नूंह आना हैं वो भारी वाहन चालक ब्रजमण्ड़ल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने के उपरांत ही नूंह आएं. जिन भारी वाहनों को तावडू से नूंह आना हैं, वो भारी वाहन चालक ब्रजमण्ड़ल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने के उपरांत ही नूंह आएं.
नूह एसपी ने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न स्थानों से नूंह आने वाले भारी वाहन चालक अपने वाहनों को ब्रजमण्ड़ल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने के उपरांत ही नूंह लाएं. ब्रजमण्ड़ल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहनों का जिला नूंह में प्रवेश वर्जित है.