पॉलिथीन के प्रयोग पर प्रतिबंध को लेकर नगरपालिका कलायत ने नगर में अभियान चलाया। कर्मचारी सोमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में टीम ने सबसे पहले महिला कॉलेज के बाहर लगी फल-सब्जियों की दुकानों पर चैकिंग की। प्रतिबंध होने के बावजूद दुकानों पर पॉलिथीन का प्रयोग धड़ल्ले से होता मिला। टीम ने आठ दुकानदारों के चालान काट कर जुर्माना वसूला और भविष्य में प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग न करने के भी निर्देश दिए। नगर पालिका सचिव ने दुकानदारों को स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पॉलीथिन का प्रयोग करते हुए कोई पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपने ग्राहकों को सामान के लिए घर से थैले लेकर आने को प्रेरित करें।