( गगन थिंद ) पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने कुरुक्षेत्र जेल में गैंगस्टरों को मोबाइल फोन सप्लाई करने और उनसे रिश्वत लेने के आरोपी जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। सोमनाथ जगत, गुहला के पूर्व विधायक दिल्लू राम बाजीगर के बेटे हैं, जो हुड्डा सरकार के दौरान डीएसपी के पद पर तैनात थे। उनके पिता राजनीति में लंबे समय से सक्रिय थे और उन्होंने कुल 9 चुनाव लड़े, जिनमें से 6 बार हार और 3 बार जीत हासिल की।
सोमनाथ पर आरोप है कि उन्होंने जेल में बंद अपराधियों से बिना रजिस्टर में प्रविष्टि किए मुलाकात की अनुमति दी, साथ ही अवैध शराब बनाने की साजिश में भी शामिल थे। इसके चलते नकली शराब के सेवन से 20 निर्दोष लोगों की मौत हो गई। विजिलेंस पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सोमनाथ को गिरफ्तार करने की संभावना जताई जा रही है।
नौकरी लगने से पहले राजनीति में थे सक्रिय
आरोपी जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत के पिता दिल्लू राम बाजीगर गुहला विधानसभा से तीन बार विधायक रहे चुके है। उन्होंने अब तक कुल 9 चुनाव लड़े, इनमें से 8 कांग्रेस की टिकट पर व एक इनेलो की टिकट पर लड़ा। इनमें से वे 6 बार हारे और 3 बार जीते, लंबे समय से राजनीति में सक्रियता के चलते इनके पिता दिल्लू राम बाजीगर का गुहला हलके में अच्छा प्रभाव माना जाता है। नौकरी से पहले आरोपी सोमनाथ भी अपने पिता के साथ राजनीति में सक्रिय रहते थे।
बाजीगर समाज के इकलौते नेता थे पिता
सोमनाथ जगत पूर्व विधायक दिल्लू राम का सबसे छोटा बेटा है, उनसे बड़े दो भाई है, जिनमें सबसे बड़ा बेटा ज्ञानी जगत और उससे छोटा पवन जगत है। हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान सोमनाथ जगत को डीएसपी लगाया था। तब इनके पिता कांग्रेस गुहला से विधायक थे, सोमनाथ जगत के पिता गुहला से बाजीगर समाज के इकलौते नेता थे, हालांकि 2014 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद कई अन्य चेहरे भी मैदान में आए। इस बार 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इनके पिता दिल्लू राम बाजीगर को टिकट नहीं दिया।