The Haryana
All Newsकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़जींद समाचारनई दिल्लीराजनीतिसिरसा समाचारहरियाणाहिसार समाचार

जिले में जल्द ही बढ़ने जा रहा है जजपा का कुनबा, 21 जुलाई को रणदीप सुरजेवाला के ख़ास बिल्लू चंदाना होंगे जजपा में शामिल

कैथल (ऋचा धीमान ) जिले में जल्द ही जजपा के कुनबा में इजाफा होने जा रहा है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 21 जुलाई को चंदाना गांव में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस दिन वे जिलें के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा करेंगे। कलायत से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और रणदीप सुरजेवाला के खास बिल्लू चंदाना जजपा ज्वाईन करेंगे। इसी प्रकार से भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी जजपा में शामिल होने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
हाल ही में जाट हाई स्कूल सोसायटी का प्रतिनिधिमंडल उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से शिष्टाचार बातचीत की। जाट शिक्षा समिति के पूर्व प्रधान बलवान कोटड़ा ने दुष्यंत चौटाला से कॉलेज के दीक्षांत समारोह में भाग लेते हुए विद्यार्थियों को डिग्रिया बांटने का निवेदन किया।

जेपी जागलान ने कहा कि यहां मैडिकल कोर्स व आईटीआई के नए कोर्स मुहैया करवाए जाएं ताकि समाज व क्षेत्र के युवाओं को इन कोर्सों के लिए बाहर के धक्के न खाने पड़ें। इससे जहां संस्था का विस्तार होगा तो वहीं युवा वर्ग को भी फायदा होगा। चौटाला ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे जल्द ही अगले माह कैथल आएंगे।
बता दें कि दो व तीन जुलाई को गुरुग्राम में जेजेपी के दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने पार्टी पदाधिकारियों को संगठन मजबूती के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए थे, जिसका असर अब फील्ड में साफ तौर पर देखा जा रहा है। जेजेपी नेता निरंतर बैठक और संगठन मजबूती के लिए एक्टिव तौर पर कार्य करते हुए दिखाई दे रहे है। उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि सभी को मिलकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करना है और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि कैथल जिले के सभी प्रकोष्ठों का विस्तार जल्द ही किया जाएगा और यह कार्य अगले 15 जुलाई तक पूरा करना है। सभी प्रकोष्ठों के जिला संयोजक संगठन में कर्मठ एवं मेहनती कार्यकतार्ओं को मौका दें और ऐसे साथियों को संगठन में जोड़ें जो पार्टी की नीतियों का फील्ड में और सोशल मीडिया पर भी प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि अब सभी कार्यकतार्ओं को मिलकर सक्रियता बढ़ानी होगी तथा प्रत्येक पखवाड़े में एक-एक मीटिंग अवश्य आयोजित की जाएगी। पार्टी की नीतियों व सरकार के कार्यों को फील्ड और सोशल मीडिया पर जोर शोर से प्रचार प्रसार करें।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी संगठन में जनभागेदारी निभाने के लिए ईमानदार एवं स्वच्छ छवि के कार्यकतार्ओं को पार्टी से जोड़ें। जननायक जनता पार्टी लगातार बेहतरीन कार्य व बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में हुए नगर निकाय चुनावों में भी पार्टी जीत हासिल करते हुए शहरी क्षेत्र में अपने वोट प्रतिशत को बढ़ाया है, जिससे पार्टी की नीतियों पर मोहर लगी है व पार्टी लोकप्रियता सिद्ध होती है। हमें ऐसे ही साथ मिलकर इस विकास के पहिये को और आगे ले जाना है।

Related posts

सोशल मीडिया पर मीपा नरड़ ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पुलिस पर की अभद्र टिप्पणी, देशद्रोह का केस दर्ज

The Haryana

श्री दुर्गा भवन सोसाइटी द्वारा दुर्गा भवन मंदिर, अशोका गार्डन कालोनी कैथल में विशाल भगवती जागरण का किया आयोजन

The Haryana

गुरमीत राम रहीम को फरलो का मामला- सिरसा डेरा मुखी हार्डकोर क्रिमिनल है या नहीं, आज तय करेगा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!