The Haryana
All Newsकिसान आंदोलनकैथल समाचारखेत-खलिहानहरियाणा

कृषि तथा किसान कल्याण विभाग तथा मिल के गन्ना विभाग के अधिकारियों की कैथल सहकारी चीनी मिल में आयोजित हुई संयुक्त बैठक

कैथल, 20 जनवरी ( गगन थिंद )  कैथल में सोमवार को सहकारी चीनी मिल के प्रबन्धक निदेशक  कृष्ण कुमार द्वारा कृषि तथा किसान कल्याण विभाग तथा मिल के गन्ना विभाग के अधिकारियों की सांझा बैठक बुलाई गई। इस बैठक में मिल क्षेत्र में गन्ने का रकबा बढ़ाने के लिए रणनीति पर विस्तृत मंथन किया गया। प्रबंधक निदेशक ने दोनों विभाग के गन्ना अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपस में समन्वय बनाकर मिल क्षेत्र में गन्ना बीजाई के लिए विशेष अभियान चलाए तथा किसानों को अधिक से अधिक गन्ना बीजाई करने के लिए प्रोत्साहित करें। गन्ने की उन्नत किस्मों जैसे सीओ 118, सीओ 15023, सीओ 239, सीओ 160,तथा नई किस्मे सीओ 188, सीओ 17018, व सीओ 16030 की बीजाई करवाएं। शुगर मिल किसानों को उपरोक्त किस्मों का गन्ना बीज ब्याज मुक्त 100 प्रतिशत ऋण पर उपलब्ध करवा रहा है तथा गन्ना बीजाई हेतु सभी कीटनाशी भी ब्याज रहित 100 प्रतिशत ऋ ण पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कृषि विभाग द्वारा गन्ने की बीजाई चौड़ा खुड़ विधि द्वारा करने पर किसानों को तीन हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जा रहा है। गन्ने की किस्म सीओ 15023 की बीजाई करने पर किसानों को 5 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जा रहा है तथा नर्सरी होलडर को भी इस किस्म की नर्सरी से अन्य किसानों को बीज उपलब्ध करवाने के लिए 5 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए किसान 7 फरवरी 2025 तक ऑनलाईन आवेदन कर अनुदान का लाभ उठा सकते है। नम गरम हवा संयन्त्र द्वारा उपचारित बीज पर भी 5 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। अत: किसान उपरोक्त सभी स्कीमों का भरपूर लाभ उठाऐं व अधिक से अधिक क्षेत्र मे गन्ने की वसंतकालीन बीजाईं 15 फ रवरी से 31 मार्च तक करें।  इस अवसर पर सहायक गन्ना विकास अधिकारी डॉ कुलदीप शर्मा, सहायक गन्ना अधिकारी डॉ सुशील शर्मा, डॉ विमल गन्ना प्रबंधक, डॉ जसविंदर डींडसा, डॉ रामपाल मौजूद रहे।

Related posts

BJP अध्यक्ष-सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप मामले पर महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने रखा अपना पक्ष

The Haryana

कैथल हाईवे पर अवैध कट बंद करने का काम शुरू, सड़क हादसों पर रोक लगाने की पहल

The Haryana

गांव टयोंठा में 37लाख रुपए मे लगाई जाएगी स्ट्रीट लाइटें

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!