The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारस्पोर्ट्सहरियाणा

हरियाणा की मिट्टी में है कबड्डी, युवाओं का बज रहा है डंका- राज्यमन्त्री ने खेल को बढ़ावा देने के लिए की 51 हजार रुपए देने की घोषणा

कैथल। महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि कबड्डी हरियाणा की मिट्टी में है। आज हमारे युवाओं की प्रतिभा का डंका पूरे संसार में बज रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खेलों के लिए अनुकूल वातावरण बनाकर युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने का काम किया है। उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए 51 हजार रुपए देने की घोषणा की।

रविवार को राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने गांव सौंगल में बाबा मुकुटनाथ डेरा पर आयोजित भंडारे में शिरकत की तथा 60 किलोग्राम भार वर्ग की लडके-लडकियों की प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। ग्रामीणों द्वारा फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत के बाद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से खिलाड़ी को कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है। खेलों में भाग लेने से खिलाडी का शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि बौद्धिक विकास भी होता है। उनके अंदर भाईचारे की भावना का भी विकास होता है। खिलाड़ियों को हमेशा अच्छा खेल खेलना चाहिए। प्रतियोगिता में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करके निरंतर खुद को परीक्षा की कसौटी पर परखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हमारे खिलाडी प्रदेश और देश का नाम पूरे संसार में रोशन कर रहे हैं और यह सब हमारे प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों की बदौलत हो रहा है। टोक्यो ओलंपिक में देश के 7 में से 3 पदक और पैरालंपिक में 19 में से 6 पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं। खिलाड़ियों को जितनी सुविधाएं हरियाणा सरकार दे रही है, उतनी किसी और राज्य में नहीं दी जाती। अन्य राज्यों में हरियाणा के इस प्रयास की तारीफ होती है। उन्होंने खिलाडियों से खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। इस मौके पर डेरा महंत बाबा शेरनाथ, सुरेश शर्मा, बलजीत मलिक, सतबीर मलिक, राजेश महला, जोगी बांगड, सोनू पहलवान, बलबीर, पाला राम, चांदीराम, गुरमीत नैन, गुरनाम, परमेश, सुखदेव, बलराम, बलवान शर्मा आदि मौजूद रहे।


ग्रामीण विकास को लेकर हैं मजबूत संकल्प: राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि कलायत विधानसभा के गांवों में विकास को लेकर उनका संकल्प मजबूत है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास कार्यों पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सौंगल के ग्रामीणों ने छात्राओं के लिए बस सुविधा नहीं होने की आवाज उठाई थी, जिसे तत्काल प्रभाव से शुरू करवा दिया था। उन्होंने बताया कि तारापट्टी में मडकू के मकान तक गली निर्माण, कृष्ण के मकान से माणा पट्टी की थाई तक गली निर्माण, मंगत के मकान से सिबला पंडित के मकान तक गली का निर्माण, भान पंडित के मकान से प्रदीप के बाडे तक गली निर्माण, रजबाहे के पास प्रदीप के खेत से कृष्ण के खेत तक का रास्ता पक्का करवाया गया है। उन्होंने कहा कि गांव में पीने के पानी की लाइन बिछाने के लिए सर्वे करवाया जा चुका है, जबकि सबमर्सीबल की फाइल प्रक्रिया में है। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि गांव में ब्राह्मण चौपाल के लिए 5 लाख रूपए, बाल्मीकि चौपाल के लिए 3 लाख रूपए दिए गए हैं। वहीं प्रजापत चौपाल का निर्माण 11 लाख रूपए से करवाया जा रहा है, जबकि कश्यप चौपाल पर 5 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं।

Related posts

कोविड नियमों के तहत CBSE परीक्षाएं-स्कूलों को इंफ्रारेड थर्मामीटर के लिए मिले 5-5 हजार रुपए- 6 फीट की होगी दूरी

The Haryana

बुजुर्गों को नहीं मिला दिसंबर का भत्ता- प्रदेश के 30 लाख को बुढ़ापा पेंशन का इंतजार, दवा-सामान वाले मांगने लगे पैसे

The Haryana

करनाल में 4 आतंकी गिरफ्तार-पुलिस ने बसताड़ा टोल के पास दबोच- इनोवा गाड़ी से असलहा और बारूद बरामद

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!