The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़वायरलसीवनहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

कैथल में लड़कियों का होने जा रहा है कबड्डी का महाकुंभ स्टार कबड्डी लीग सीजन 3 का आयोजन 29 से, तीन दिनों तक कैथल में पहुंचेंगे नामी कलाकार

कैथल के सर छोटू राम इंडोर स्टेडियम में एक बार फिर लड़कियों का कबड्डी का महाकुंभ होने जा रहा है। स्टार कबड्डी लीग अपना सीजन 3 लेकर आ गया है। यह जानकारी स्टार कबड्डी लीग के चेयरमैन अशोक गोयल ने कैथल के होटल ग्रेस में पत्रकार वार्ता में दी। अशोक गोयल ने बताया कि अबकि बार स्टार कबड्डी लीग गर्ल्स का आयोजन 29,30 व 31 जुलाई को होगा। स्टार कबड्डी लीग को लेकर पूरे भारत से टॉपर महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया हैं, जो कैथल में खेलने के लिए आ रहे हैं। इनमें कई नामी प्लेयर हैं, जाे एशियाड खेलों में भी खेल चुके हैं। रोमांचक बनाने के लिए हरियाणा के मुख्य कलाकारों को बुलाया गया है। अशोक गोयल ने बताया कि स्टार कबड्डी लीग में हरियाणा के मुख्य कलाकार अजय हुड्डा, अमित ढुल, दीपक चाहर, अंशु राणा और नवीन नारु पहुंचेंगे। अशोक गोयल ने बताया कि स्टार कबड्डी लीग का शुभारंभ 29 जुलाई को महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, विधायक लीलाराम द्वारा शाम 6 बजे किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर भी इसी दिन मौजूद रहेंगे। स्टार कबड्डी लीग के ब्रांड एम्बेसडर याेगेश्वर दत्त भी शुभारंभ अवसर पर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा, हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत और पवन जिंदल पहुंचेंगे। 31 जुलाई को सांसद नायब सैनी मुख्य तौर पर पहुंचेंगे। स्टार कबड्डी लीग के प्रधान मनोज ढुल ने बताया कि इस आयोजन के लिए  पूरे देश से चुने गए खिलाड़ियों की कुल 6 टीमें बनाई गई हैं। इनमें हरियाणा पैंथर, हिमाचल टी-क्वीन, दिल्ली रीगल, पटना ईगल, पंजाब चीतास और चंडीगढ़ स्टार्स बनाई गई हैं। इन टीमों का चयन आईपीएल की तर्ज पर किया जाता है। उन्होंने बताया कि महिला खिलाड़ी साक्षी, स्नेहा, अंशु और नेपाल, गोवा पुलिस से भी कई खिलाड़ी कैथल आ रहे हैं। इसमें कुल 6 लाख रुपये का ईनाम रहने वाला है। पहला ईनाम 71 हजार, दूसरा ईनाम 51 हजार और तीसरा ईनाम 31 हजार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में दर्शकों के लिए विशेष पास बनाए गए हैं। 1200 पास बांटे जा चुके हैं। पहले दिन 4 मैच, दूसरे दिन भी 4 मैच और अंतिम दिन सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर अशोक गोयल चेयरमेन, मनोज ढुल प्रधान, राजेश पानीपत संरक्षक, धर्मवीर कैमिस्ट राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रवीण जिंदल, प्रवीण चौधरी, संदीप चहल भी मौजूद थे।

Related posts

हिसार-रोहतक रूट पर ट्रेन सेवाओं में बड़ा बदलाव, 18 ट्रेनों पर असर, किसान एक्सप्रेस 11 दिन तक रोहतक तक चलेगी

The Haryana

गैस से फसलें प्रभावित होने का लगा आरोप किया प्रदर्शन, कृषि विशेषज्ञों की मदद से जांच का दिया आश्वासन…

The Haryana

हिसार के बालसमंद नहर में डूबने से दो बुजुर्गों की हुई मौत, मृतकों की उम्र 60 साल से अधिक बताई जा रही है

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!