The Haryana
करनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणा

कैथल ट्रैफिक पुलिस ने मॉडिफाइड जिप्सी का काटा 23 हजार रूपये का चालान, मौके पर जिप्सी के नहीं मिले कागज, डले थे 24 इंच चौड़े टायर

(गौरव धीमान) आजकल के मॉडिफिकेशन के दौर में कार ओर बाईक को युवा इस तरह से मॉडिफाइड करवाते हैं की ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर सड़क पर उतरते हैं। ऐसे में बुलेट बाईक के साइलेंसर की बात हो या फिर गाड़ी के चौड़े चौड़े टायर की बात हो। युवा शौक के आगे सारे नियमों की धज्जियाँ उड़ाते नजर आते हैं लेकिन कैथल की ट्रैफिक पुलिस ऐसे युवाओं के व्हीकल के चालान करने के लिए अब मुस्तैद हों गई है।

इंपाउंड कर काटा 23 हजार का चालान

कैथल शहर में घूम रही ऐसे ही एक मॉडिफाइड जीपसी का 23 हजार का चालान किया गया, व गाड़ी को इंपाउंड कर  दिया गया। क्योंकि ना तो मौके पर उसके कोई कागज़ थे, और  गाड़ी को ट्रैफिक नियमों के खिलाफ़ मॉडिफाइड करवाया गया था. गाड़ी में लगभग दो फ़ीट चौड़े टायर डले थे।

ट्रैफिक नियमों के खिलाफ़ मॉडिफाइ होने के साथ  गाड़ी का पिछला रिकॉर्ड भी संदिग्ध

इसके साथ ही आगे पीछे मोटे मोटे अक्षरों में जातिसूचक शब्द लिखें थे, इसके अलावा भी बहुत सी ऐसी चीजें लगाई गई थी जो ट्रैफिक नियमों के खिलाफ़ थी। ट्रैफिक एसएचओ ने तो यहां तक बताया की गाड़ी का पिछला रिकॉर्ड संदिग्ध है जिसकी जांच की जाएगी।

कई लोगो ने चालान को सही कहा तो कुछ दिखे फोटो खिचवाते

ट्रैफिक पुलिस ज़ब पदमासिटी मॉल के आगे इस मॉडिफाइड जीपसी का चालान कर रही थी तो लोगों की भीड़ जमा हों गई। कुछ लोग जीपसी के लुक को देखकर जमा हुए तो कुछ गाड़ी के चालान की बात सही है ये कहते नजर आए. कुछ युवा तो क्रेज को देखते हुए जीपसी के पास खडे होकर फोटो तक खिंचवाते नजर आए।

Related posts

मौका पर पहुंच कर महिला की जान बचाने वाले ईआरवी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को किया सम्मानित

The Haryana

नगर पालिका पूंडरी की चेयरपर्सन ने दिया इस्तीफा, एक घंटे बाद 13 में से 12 पार्षद दे गए डीसी को अविश्वास प्रस्ताव

The Haryana

एजेंट ने युवक को जर्मनी भेजने की बजाय धोखे से रूस भेजा, धोखे से हड़पे 8.50 लाख रुपये

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!