The Haryana
All Newsकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपाकिस्तानराजनीतिवायरलसीवनहरियाणा

तीरंदाज हरविंदर ने बढ़ाया कैथल का मान, भारत सरकार ने पदम श्री अवार्ड से नवाजा

( गगन थिंद )  कैथल के गांव अजीत नगर के निवासी हरविंदर सिंह जो कि पहले भारतीय तीरंदाज है जिन्होंने पैरा ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक जीत कर दिया है अब भारत सरकार ने हरविंदर सिंह को पदम श्री अवार्ड से नवाजा जाएगा जैसे ही इस बात की सूचना कैथल के लोगों को लगी तो हरविंदर सिंह के घर पर बधाई देने वालों का टाटा लग गया हरविंदर सिंह ने भी वीडियो जारी कर लोगों का धन्यवाद किया

हरविंदर के परिवार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हरविंदर ने तीरंदाजी खेल की शुरुआत 2012 में पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला से की थी और 2018 में पैरा एशियन गेम में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया था उसके बाद 2021 में पैरा ओलंपिक गेम टोक्यो ब्रोंज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया और भारत सरकार ने 2021 में हरविंदर को अर्जुन अवार्ड से नवाजा। 2023 में  एशिया चीन में ब्रोंज मेडल जीता और 2024 में पैरा ओलंपिक गेम में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया हरविंदर पहले भारतीय हैं जिन्होंने पैरालंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता 26 जनवरी को उन्हें गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने का मौका मिला और सरकार ने उन्हें पदम श्री अवार्ड देने की घोषणा की अवार्ड की घोषणा होते ही हरविंदर के गांव में खुशी का माहौल है घर में लोग बधाई दे रहे हैं एक दूसरे का मुंह मीठा करवा रहे हैं और उत्सव बना रहे हैं हरविंदर के पिता भाई और पत्नी का कहना है कि हरविंदर को जब भी कोई मेडल मिलता है तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता पूरे गांव में खुशी का माहौल हो जाता है और बधाइयां मिलती है अब वह सरकार का भी धन्यवाद कर रहे हैं कि उन्होंने अर्जुन अवार्ड के बाद पदम श्री अवार्ड के लिए हरविंदर को चुना।
तीरंदाज हरविंदर सिंह आज दिल्ली में है गणतंत्र दिवस की परेड में शिरकत कर रहे हैं उन्होंने लोगों द्वारा दी गई बधाई के लिए लोगों का धन्यवाद वीडियो जारी करके किया।

सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं हरविंदर 

हरविंदर एक सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं और जब लॉकडाउन लग गया था तो उन्होंने तीरंदाजी नहीं छोड़ी अपने खेत में ही अभ्यास के लिए टारगेट बना लिया और लगातार अभ्यास करते रहे जब भी वह घर आते हैं तो अभ्यास करना नहीं छोड़ते अपने खेतों में पहुंच जाते हैं और तीरंदाजी के लिए अपना अभ्यास जारी रखते हैं इसी लगन और मेहनत की वजह से आज हर तरफ सेहरविंदर सिंह को बधाई मिल रही है।

Related posts

सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के चलते विद्यार्थी; आजीवन सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे, दूसरों काे भी जागरूक करेंगे

The Haryana

रविवार को दोपहर के समय कट्टे के बल पर लुटेरे चालक से कार लूटकर फरार हुए

The Haryana

HAU कैलेंडर विवाद- गेट के आगे धरना दूसरे दिन भी जारी, रात को बारिश में भी डटे रहे प्रदर्शनकारी, आज शामिल होंगे कई संगठन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!