The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमहरियाणा

पशु चोरी के मामले में कलायत पुलिस द्वारा 3 आरोपी काबू

कैथल 30 मार्च () पशु चोर अपराधियों पर एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए पशु चोरी के मामले में थाना कलायत पुलिस द्वारा 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। मंगलवार को तीनो आरोपी न्यायालय में पेश करके बरामदगी व पुछताछ के लिए आरोपियो का 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि थाना कलायत पुलिस के एएसआई सतपाल सिंह की टीम द्वारा पशु चोरी के मामले में आरोपी कामील, आशीम व ताहीर तीनो निवासी बजांरा बस्ती आर्यपुरी मोहल्ला कैराना जिला शामली युपी को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि बडसिकरी निवासी रणधीर की शिकायत पर थाना कलायत में दर्ज मामले अनुसार 24/25 नवंबर 2021 की रात को अज्ञात चोर उसके पशुबाडा से 2 भैंस व 1 कटडा, 1 कटडी चोरी करके ले गए थे। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त तीनो आरोपी इससे पुर्व भी पशु चोरी के एक मामले में अलेवा जिला जींद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए थे। जो जिला जेल जींद में बंद थे। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए माननीय अदालत की मार्फत प्रौडक्शन वांरट जारी करवाए गये थे। मंगलवार को तीनो आरोपी न्यायालय में पेश करके बरामदगी व पुछताछ के लिए आरोपियो का 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

Related posts

प्रयागराज के SRN अस्पताल का मामला, जिम्मेदारों ने करा दिया बेकार निर्माण:माड्यूलर OT के नाम पर करोड़ों का घोटाला

The Haryana

ओवरस्पीड कार ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत, 7 दिन बाद थी शादी

The Haryana

हरियाणा बोर्ड लेगा 8वीं की परीक्षा- सरकार ने सौंपा था पांचवीं और आठवीं के पेपर कराने का जिम्मा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!