The Haryana
All Newsदेश/विदेशहरियाणवी सिनेमा

कपिल शर्मा का चला जादू, इस मामले में सलमान खान को पछाड़ बने सबसे पॉपुलर….

मुंबई | सलमान खान (Salman Khan) को हिंदी टेलीविजन के सबसे पॉपुलर सेलेब्स की लिस्ट में दूसरा स्थान मिला है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने पहले स्थान पर आकर सबको हैरानी में डाल दिया है. यह लिस्ट ऑरमैक्स मीडिया ने जारी की है. फिलहाल, कपिल शर्मा पॉपुलैरिटी में सलमान खान और अमिताभ बच्चन जैसे सेलेब्स से आगे नजर आ रहे हैं. जाहिर है कि यह लोकप्रियता उन्हें अपने पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की वजह से मिली है.

ऑरमैक्स मीडिया ने सोशल मीडिया पर टॉप 5 ‘मॉस्ट पॉपुलर नॉन फिक्शन पर्सनैलिटी’ की लिस्ट शेयर की है. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘हिंदी टेलीविजन में सबसे ज्यादा मशहूर नॉन फिक्शन पर्सनैलिटी (दिसंबर 2021).’ ये वे पर्सनैलिटी हैं, जिन्हें हिंदी टेलीविजन के दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है.

‘बिग बॉस 15’ की इन जोड़ी को लिस्ट में मिली जगह
इस लिस्ट में कपिल शर्मा को पहला स्थान मिला है. सलमान खान को दूसरा स्थान मिला है. तीसरे स्थान पर अमिताभ बच्चन हैं, जबकि चौथे और पांचवें स्थान पर ‘बिग बॉस 15’ की मशहूर जोड़ी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा हैं. कपिल ने लोकप्रियता के मामले में सलमान खान जैसे सितारे को पछाड़ कर तमाम दर्शकों को हैरान कर दिया है.

तीसरे नंबर पर हैं मेगा स्टार अमिताभ बच्चन
ऑरमैक्स रेटिंग एजेंसी ने यह लिस्ट कल 16 दिसंबर को ट्वीट की थी. अमिताभ बच्चन जैसे मेगा स्टार तीसरे नंबर पर हैं, जो अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की वजह से सुर्खियों में रहे. नेटिजेंस लिस्ट में अपने चहेते सितारों को देखकर रोमांचित हो गए हैं.

नेटिजेंस का दिखा करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के लिए प्यार
नेटिजेंस ने ट्वीट पर कमेंट कर अपनी हैरानी जताई है. एक यूजर लिखता है, ‘ओह माई गॉड! द पावर कपल. तेजरन.’ एक अन्य यूजर लिखता है, ‘खुशी भी हो रही है और इरिटेशन भी. करण एक इमोशन है.’ हालांकि, कुछ लोग ऑरमैक्स मीडिया की रेटिंग पर सवाल उठा रहे हैं.

Related posts

सीएम निवास पर फेंके ईंट-पत्थर:7 बदमाश बाइक-स्कूटी पर आए, गार्ड ने पकड़ना चाहा तो भागे

The Haryana

गुरमीत राम रहीम को फरलो का मामला- सिरसा डेरा मुखी हार्डकोर क्रिमिनल है या नहीं, आज तय करेगा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट

The Haryana

हल्का-गुहला चीका में निकाली गई कलश यात्रा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!