The Haryana
All Newsचंडीगढ़नई दिल्लीमनोरंजनमुंबईहरियाणा

करण जौहर ने की ‘कॉफी विद करण’ को लेकर बात:बोले- मैं शो को सीरियसली नहीं लेता, तो लोग क्यों लेते हैं?

फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के बारे में बात करते हुए इसे क्रिंज बिंज बताया है। एक इंटरव्यू में करण ने कहा कि लोग इस शो को देखते हैं, लेकिन साथ ही क्रिटिसाइज भी करते हैं। करण ने बताया कि पिछले कुछ सालों से इस शो के लिए लोग उन्हें क्रिटिसाइज करते आ रहे हैं और उन्होंने कहा कि वह इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं तो फिर ऑडियंस क्यों इसे सीरियसली लेती हैं।

लोग इसे देखकर इसकी बुराई भी करते हैं-करण

करण ने कहा, “हर वो चीज जो मजेदार और तुच्छ होती है, हमेशा वास्तविकता पर हावी होती है। इसलिए मैंने यह सीख लिया है, ‘हां यह एक क्रिंज ब्रिंज शो है और इसे देखने में बड़ा मजा आता है। जब तक आप इसे देख रहे हैं, इसे टाइमपास या फालतू जो कहना है कहो।'” इस शो के बारे में बात करते हुए कहा कि वो कुछ उम्मीद नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो जानते हैं कि बहुत से बुद्धिजीवी उन्हें सीरियसली नहीं लेते हैं। करण ने कहा कि टीवी देखने वाले लोग भी इसे गिल्टी प्लेजर की तरह लेंगे। सब इसे देखते हैं और इसकी बुराई भी करते हैं।

शो सिर्फ फन के लिए है

करण ने आगे कहा, “मुझे इस शो को करने के लिए सालों से क्रिटिसाइज किया जा रहा है। बहुत सारी चीजों के लिए मुझे ब्लेम किया गया कि ये शो कि वजह से हुआ है, वो शो की वजह से हुआ है।’ जब मैं ही अपने शो को सीरियसली नहीं ले रहा, तो आप लोग क्यों ले रहे हो? ये इंडस्ट्री के लोगों के लिए एक चैट शो है। इसका मतलब सिनेमेटिक बैरियर्स या इंटेलेक्चुअल बैरियर्स को तोड़ना नहीं है। ये सिर्फ मजे के लिए है।”

7 जुलाई से हॉटस्टार पर शुरू हो चुका है

कॉफी विद करण का सातवां सीजन 7 जुलाई से डिज्नी हॉटस्टार पर शुरू हो चुका है। शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आए थे। इसमें अब अक्षय कुमार, अनिल कपूर, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, कियारा आडवाणी, सारा अली खान और शाहिद कपूर जैसे एक्टर्स नजर आएंगे।

Related posts

25 दिन पहले हुई थी शादी, तेजधार हथियार से की युवती की हत्या, परिजनों ने किया रोड जाम

The Haryana

हिसार में 2 बहनों की जलने से मौत: लड़कियों का पिता लापता; पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की

The Haryana

शख्‍स ने साली और बेटी को बीच सड़क पर मारी गोली- खुद को भी उड़ाया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!