The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपॉजिटिव ख़बरमनोरंजनमुंबईहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

बिग बॉस में नजर आएगा करनाल का बॉक्सर नीरज, कई मुकाबलों में जीत चुका है पदक

(गगन प्रीत)  नीरज गोयत पहले भारतीय पेशेवर मुक्केबाज हैं जो 2016 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक से पहले ओलंपिक में चयन के लिए वेनेजुएला गए और कांस्य पदक जीता। उन्होंने 2017 में WBC एशिया ‘मानद बॉक्सर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीता। 2017 में वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक विजेता।

 

रियलिटी शो बिग बॉस में घरौंडा के बेगमपुर गांव निवासी मुक्केबाज नीरज गोयत का चयन हुआ है। उसका चयन इस शो के OTT थ्री में हुआ है। यह शो जियो सिनेमा व जियो प्राइम पर देखा जा सकता है।

नीरज मुक्केबाजी के 67 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले खेलता है। फिलहाल वह भारतीय रेलवे में अधिकारी के पद पर जगाधरी में कार्यरत है। नीरज ने अपना सफर कर्ण स्टेडियम करनाल की मुक्केबाजी अकादमी से शुरू किया था। तब वह छठी कक्षा का छात्र था। उनके प्रारंभिक कोच सुरेंद्र चौहान ने बताया कि बाद में नीरज अपने परिवार के साथ यमुनानगर चला गया। जहां से वह देश की सबसे बड़ी अकादमी पुणे में दाखिल हो गया। वहां से उसका चयन खेल कोटे से भारतीय सेना में हो गया। कुछ समय भारतीय सेना में नौकरी करने के बाद अब नीरज भारतीय रेलवे में अधिकारी है।

नीरज की उपलब्धियां

नीरज गोयत पहले भारतीय पेशेवर मुक्केबाज हैं जो 2016 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक से पहले ओलंपिक में चयन के लिए वेनेजुएला गए और कांस्य पदक जीता। उन्होंने 2017 में WBC एशिया ‘मानद बॉक्सर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीता। 2017 में वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक विजेता। वर्ष 2014 में नीरज गोयत ने यूथ नेशनल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता। प्रो. बॉक्सिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीन बार 2015 से 2017 तक WBC एशिया खिताब जीता। नीरज ने अपने अब तक के कॅरिअर में 24 प्रो फाइट खेली हैं जिनमें से उसने 18 जीतीं, दो ड्रा हुई तथा चार हारे हैं।

यहां होगा बिग बॉस प्रसारण

बिग बॉस का प्रसारण जियो सिनेमा मोबाइल एप पर रात नौ बजे से 10 बजे तक एक घंटे तक देखा जा सकता है। जिन उपभोक्ताओं के पास जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन है इसका प्रसारण 24 घंटे लाइव देख सकते हैं।

Related posts

रोहतक में बारहवीं तक की कक्षाएं होंगी ऑनलाइन। स्कूल हुए बंद

The Haryana

SUV सेग्मेंट में फिर टक्कर देने के लिए उतरेगी ये कंपनी, अगले साल लॉन्च होगी धांसू गाड़ी

The Haryana

हरियाणा 14 गांवों में ऐसे नौजवान मिले हैं, जिन पर 100 करोड़ रुपए के केस हैं; इन युवाओं ने फ्रॉड तरीके से सरकारी योजनाओं के लाभ ले लिए

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!