The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

2 जुलाई को कैथल में होगा किसान सम्मेलन

खनौरी बाईपास रोड़ स्थित जाट धर्मशाला में आयोजित किसान सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि होंगे रणदीप सिंह सुरजेवाला

कैथल, 30 जून 2023
भाजपा जजपा सरकार के शासन में आज किसान खून के आंसू रोने को मजबूर है। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें, खाद,बीज कीटनाशक दवाओं व ट्रैक्टर पर टैक्स लगाकर खट्टर व दुष्यंत चौटाला ने किसानों के अरमानों को लूटने का काम किया है। ये शब्द आज जाट धर्मशाला कैथल के प्रधान रोशन गोयत पाडला ने खनौरी बाईपास रोड़ स्थित जाट धर्मशाला में कहे। उन्होंने कहा कि आज किसानों को इकट्ठा व एकजुट होकर इस निर्दयी व अहंकारी खट्टर व दुष्यंत चौटाला की सरकार को उखाड़ फेंक देना चाहिए, ताकि उन्हें पता चले कि जब जब किसान अपने हकों के लिए बोलता है, तो अहंकारी व तानाशाही शासकों का सिंहासन डोलता है।

रोशन पाडला व समस्त जाट धर्मशाला प्रबंधक कमेटी ने जानकारी देते हुए कहा कि किसानों के हकों व आवाज को बुलंद करने, किसानों के साथ भाजपा जजपा सरकार द्वारा किए गए अत्याचारों व दुराचार का भेद खोलने के लिए 2 जुलाई 2023, दिन रविवार सुबह 09:30 बजे जाट धर्मशाला कैथल में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन की अध्यक्षता जाट धर्मशाला प्रबंधक कमेटी कैथल द्वारा की जाएगी और बतौर मुख्यातिथि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव, सांसद व किसान नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला होंगे।

जाट धर्मशाला प्रबन्धक कमेटी व प्रधान रोशन पाडला ने सभी कैथलवासियों और सभी किसानों से इस सम्मेलन में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील के साथ साथ उन्हें निमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर रोशन पाडला, सुरजीत बैनीवाल, राजपाल ग्योंग, भरत सिंह बैनीवाल, नरेश चट्ठा मानस, प्रताप चहल गुहणा, जरनैल मालखेड़ी, सत्यदेव धारीवाल, दरबारा नैन, सत्यवान शेरगढ़, प्रवीण नैन, नरेश सिरटा, रामनिवास दिल्लोंवाली, बालकू राम मानस,जगत पुनिया व संदीप चट्ठा मानस आदि साथी मौजूद रहे।

Related posts

सिरसा जेल में बंदी ने फंदा लगाया- नाबालिग लड़की से शादी और रेप के मामले में पुलिस ने किया था गिरफ्तार

The Haryana

कौन हैं वो स्वामी, कैसे शुरू हुआ विवाद? जिनकी धमकी के बाद यूपी सरकार लगवा रही थी दुकानों के बाहर नेम प्लेट?

The Haryana

जींद जिले में 70.64% मतदान, नतीजे 8 अक्टूबर को उंचाना कलां में सबसे ज्यादा मतदान हुआ; विनेश और दुष्यंत भी वोट नहीं डाल सके

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!